Mumbai , 5 अगस्त . बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को यूट्यूब पर रिलीज करने का साहसिक फैसला लिया है. इस कदम पर फिल्म निर्माता नीरज पांडे ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
के साथ खास बातचीत में नीरज पांडे ने कहा कि मनोरंजन उद्योग में हर समय खुद को साबित करना पड़ता है.
खास बातचीत में जब निर्माता नीरज पांडे से पूछा गया, “आमिर खान ने ‘सितारे जमीन पर’ को यूट्यूब पर रिलीज कर दिया, क्या आप भविष्य में ऐसा कुछ करने की सोचते हैं?” तो नीरज ने जवाब दिया कि यह सवाल आमिर से पूछना होगा.”
उन्होंने कहा, “हमें हर Friday को दर्शकों के सामने खुद को साबित करना पड़ता है. यह सोचना गलत है कि हमें कुछ साबित करने की जरूरत नहीं. हमारे लिए हर Friday एक इम्तिहान की तरह है.”
बता दें, आमिर खान ने ‘सितारे जमीन पर’ को यूट्यूब पर रिलीज करने के फैसले के पीछे की वजह बताई थी. उन्होंने बताया, “पिछले 15 सालों से वे उन दर्शकों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं, जो थिएटर तक नहीं पहुंच पाते, चाहे भौगोलिक कारणों से या अन्य वजहों से. अब समय आ गया है कि यह सपना पूरा हो.
आमिर ने कहा, “हमारी सरकार भारत में यूपीआई लेकर आई, इसके साथ ही भारत इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट के मामले में दुनिया में नंबर वन बन गया है, भारत में इंटरनेट का विस्तार तेजी से हो रहा है और यूट्यूब ज्यादातर डिवाइस पर उपलब्ध है. अब हम भारत और दुनिया के बड़े हिस्से तक पहुंच सकते हैं.”
उन्होंने बताया कि उनका सपना है कि सिनेमा हर किसी तक किफायती दाम पर पहुंचे.
अभिनेता ने कहा, “मैं चाहता हूं कि लोग अपनी सुविधा से सिनेमा देख सकें, जब और जहां वे चाहें. अगर यह प्रयोग सफल रहा, तो नए रचनात्मक लोग अलग-अलग कहानियां बता सकेंगे, भौगोलिक और अन्य बाधाओं को तोड़कर. यह युवा फिल्म निर्माताओं के लिए भी बड़ा मौका होगा. अगर यह कामयाब हुआ, तो यह सभी के लिए फायदेमंद होगा.”
‘सितारे जमीन पर’ के यूट्यूब रिलीज ने सिनेमा जगत में नई चर्चा शुरू कर दी है.
–
एनएस/जीकेटी
The post आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ यूट्यूब पर रिलीज, नीरज पांडे ने दी प्रतिक्रिया appeared first on indias news.
You may also like
मोहब्बत या जनूनू ? सिरफिरे आशिक ने लड़की पर किया ताबड़तोड़ चाकू से वार, फिर खुद खाया जहर, अब दोनों अस्पताल में
My Life With the Walterboys सीजन 2: ट्रेलर रिलीज़ और नई कहानी की झलक
राजस्थान के बूंदी में भारी बवाल, युवक की हत्या के बाद 4 घंटे तक रोड रहा जाम, करणी सेना ने किया प्रदर्शन
भारतीय राजनीति की प्रखर आवाज, विदेश मंत्री के तौर पर बेमिसाल रहीं सुषमा स्वराज
भारत में पेरासिटामोल दवा पर नहीं है बैन: अनुप्रिया पटेल