भोपाल, 9 मई . मध्य प्रदेश के रीवा और शहडोल संभाग में सड़क निर्माण के अनेक कार्य चल रहे हैं. राज्य के उप-मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए समय सीमा के भीतर सभी निर्माण कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए हैं ताकि आमजन को बेहतर सुविधा मिल सके.
उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने शुक्रवार को मंत्रालय भोपाल में रीवा एवं शहडोल संभाग में एमपीआरडीसी के विभिन्न निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण किए जाएं. उन्होंने कहा कि प्रगतिरत कार्यों की नियमित समीक्षा अनिवार्य है, ताकि किसी प्रकार की बाधा समय रहते दूर की जा सके. साथ ही, पूर्ण हो चुके कार्यों का समय पर भुगतान सुनिश्चित किया जाए, जिससे कार्यों की गति बनी रहे और बजट का प्रभावी उपयोग संभव हो सके.
उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने सीधी-सिंगरौली फोरलेन मार्ग के शेष भाग का कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश देते हुए कहा कि यह मार्ग क्षेत्र के समग्र विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसलिए प्रशासनिक अड़चनों को सर्वोच्च प्राथमिकता से दूर किया जाए. यह उल्लेखनीय है कि इस परियोजना का 52 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है, जबकि शेष कार्य जारी है. इसके साथ ही, उन्होंने एडीबी (एशियन डेवलपमेंट बैंक) द्वारा वित्तपोषित रीवा-बेड़ा-सेमरिया मार्ग के शेष लगभग एक किमी मार्ग (ढेकहा तिराहा से मंडी तक) को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए.
उन्होंने कहा कि यह मार्ग अत्यधिक व्यस्त रहता है, इसके शीघ्र निर्माण से स्थानीय नागरिकों को बड़ी राहत मिलेगी. उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने उमरिया से शहडोल तक दो-लेन मार्ग के उन्नयन कार्य की समीक्षा की. बताया गया कि यह कार्य 93 प्रतिशत तक पूर्ण हो चुका है और शेष कार्य प्रगतिरत है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्य जून माह के अंत तक हर हाल में पूर्ण कर लिया जाए. रीवा बायपास फोरलेन मार्ग परियोजना का 14 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है. उप मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि कार्यों की सतत निगरानी की जाए और तय समय सीमा में गुणवत्ता के साथ कार्यों को पूरा किया जाए. बैठक में एमडी एमपीआरडीसी भरत यादव सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.
–
एसएनपी/एएस
The post first appeared on .
You may also like
अग्निशमन विभाग ने स्कूलों में कराया मॉक ड्रिल
मां ने किया बेटी का अंतिम संस्कार, 3 साल बाद जिंदा मिली बेटी, गोद में साल का बच्चा भी था ˠ
राजस्थान में मंजूर हुए 2 नए फोरलेन हाईवे, केंद्र सरकार की तरफ से राशि जारी
चीन में कुंवारे लड़कों के यूरिन से बनी डिश: वर्जिन ऐग
दिल्ली के छात्रों ने 120 रुपए में बनाया किफायती एयर प्यूरीफायर