बीजिंग, 25 अगस्त . एससीओ शिखर सम्मेलन जल्द ही चीन के थ्येनचिन में आयोजित होगा. इस अवसर पर चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) द्वारा बनाए गए ‘शी चिनफिंग का संस्कृति के प्रति प्यार’ शीर्षक कार्यक्रम का एससीओ देशों की मुख्यधारा मीडिया में लॉन्च समारोह Monday को पेइचिंग में आयोजित हुआ.
किर्गिजस्तान के राष्ट्रपति और पाकिस्तान के Prime Minister ने बधाई संदेश भेजा.
बताया जाता है यह कार्यक्रम 25 अगस्त से रूस, कजाकिस्तान, किर्गिजस्तान, पाकिस्तान, ईरान और बेलारूस आदि एससीओ देशों की मुख्यधारा मीडिया में प्रसारित होगा.
गौरतलब है कि ‘शी चिनफिंग का संस्कृति के प्रति प्यार’ शीर्षक कार्यक्रम में सांस्कृतिक विकास बढ़ाने में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग की जीवंत कहानियां सुनाई जाती हैं. इससे सांस्कृतिक विकास पर शी चिनफिंग की गहरी सोच और सांस्कृतिक विरासत को मूल्यवान समझने व ऐतिहासिक संदर्भ जारी रखने की गहन इच्छा दिखाई जाती है.
समारोह में सीएमजी के श्रेष्ठ कार्यक्रमों की प्रदर्शनी भी शुरू हुई. सीएमजी द्वारा बनाए गए 20 से अधिक श्रेष्ठ कार्यक्रम एससीओ देशों के 30 से ज्यादा मुख्य मीडिया संस्थाओं में प्रसारित होंगे.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
You may also like
एनसीटीई पाठयक्रमों में प्रवेश के लिए तृतीय अतिरिक्त चरण में ऑनलाइन पंजीयन 27 से 29 अगस्त तक
Jharkhand news : भूख से रोते बच्चों को सुलाने के लिए माँ-बाप दे रहे नशा, बाबूलाल मरांडी के दावे से हड़कंप
निफ्टी अगले 12 महीनों में 27,609 के स्तर को छू सकता है : रिपोर्ट
अकेले में बैठा था कपल, पीछे से आए दो लड़के… देखते हीˈ बॉयफ्रेंड तो भाग गया, गर्लफ्रेंड का हो गया गैंगरेप
उज्जैन : बाबा महाकाल के दर्शन किये बाबा राम देव ने