बरेली, 23 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश Government में मंत्री संजय निषाद ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए की Government बनने जा रही है. प्रदेश की जनता को विकास चाहिए और विकास एनडीए के शासन में ही संभव है.
संजय निषाद ने कहा कि 20 साल में एनडीए Government ने बिहार को विकास के पथ पर लाने में अहम भूमिका निभाई है. बिहार की जनता का भरोसा एनडीए के साथ है.
समाचार एजेंसी से खास बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि निषाद समाज अपने मुद्दों को केंद्र में रखकर वोट करेगा और वह पूरे विश्वास के साथ कह सकते हैं कि निषाद समाज एनडीए के साथ है.
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की रणनीतियों पर उन्होंने कहा कि हम लोग विकास के नाम पर वोट मांग रहे हैं. उन्होंने बिहार की पूर्व Government में फैले जंगलराज का जिक्र करते हुए कहा कि बिहार की जनता जंगलराज को नहीं भूली है. बिहार की जनता को विकास चाहिए और हम विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं. मुझे विश्वास है कि बिहार में एनडीए Government बनाएगी. विपक्ष के पास सिर्फ झूठे दावे हैं, जिस पर बिहार की जनता कभी भरोसा नहीं कर सकती है.
उन्होंने Lucknow में एक दलित युवक की पिटाई की घटना पर कहा कि यह घटना निंदनीय और शर्मनाक है. दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. इसकी जांच होनी चाहिए और कार्रवाई सुनिश्चित होनी चाहिए.
बताते चलें कि यह पहली बार नहीं है जब संजय निषाद ने कहा कि बिहार में रहने वाले निषाद समाज के लोग एनडीए को वोट करेंगे. उन्होंने हाल ही में कहा था कि निषाद समाज एकजुट है और बिहार चुनाव में एनडीए को वोट करेगी.
उल्लेखनीय है कि बिहार विधानसभा चुनाव का पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा. वहीं, वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी. प्रदेश में मुख्य मुकाबला Chief Minister नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले एनडीए और विपक्षी महागठबंधन के बीच है.
–
डीकेएम/पीएसके
You may also like

होटल में मिलने आई थी बॉयफ्रेंड से कमरे में पहुंचते ही` किया गर्लफ्रेंड ने किया ऐसा काम जो किसी ने सोचा भी न होगा

इस गांव में घरवाले अपनी बेटियों से कराते हैं देह व्यापार,` कम उम्र में लड़कियां हो जाती है जवान

ना श्मशान ना दफनाना! यहां लाशें सालों तक घर में रहती` हैं परिवार वाले करते हैं बात लगाते हैं मेकअप… रहस्य से भरा 'मुर्दों का शहर

Q2 रिजल्ट के बाद Dixon Tech शेयर खरीदें, बेचें या करें होल्ड, जानें मोतीलाल ओसवाल, नोमुरा, जेएम फाइनेंशियल ब्रोकरेज से

Stocks to Buy: आज SCI और Birlasoft समेत ये शेयर करा सकते हैं फायदा, दिख रहे तेजी के संकेत, दांव लगाना चाहेंगे




