Next Story
Newszop

'जो खेलता है, वही खिलता है', पीएम मोदी ने बिहार में खेलों इंडिया के आयोजन की तारीफ की

Send Push

नई दिल्ली, 25 मई . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ की 122वीं कड़ी में खेलों इंडिया गेम्स के उत्साह और युवा प्रतिभाओं की उपलब्धियों को देशवासियों के साथ साझा किया. उन्होंने बताया कि हाल ही में बिहार के पांच शहरों में आयोजित खेलों इंडिया गेम्स में पूरे भारत से 5,000 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. इन खिलाड़ियों ने बिहार की मेहमान नवाजी और खेल भावना की जमकर तारीफ की.

पीएम मोदी ने कहा, “साथियों, बीते दिनों खेलों इंडिया गेम्स की बड़ी धूम रही. ‘खेलों इंडिया’ के दौरान बिहार के पांच शहरों ने मेजबानी की थी. वहां अलग-अलग कैटेगरी के मैच हुए थे. पूरे भारत से वहां पहुंचे एथलीटों की संख्या पांच हजार से भी ज्यादा थी. इन एथलीटों ने बिहार की खेल भावना की, बिहार के लोगों से मिली आत्मीयता की बड़ी तारीफ की है.”

पीएम ने कहा कि बिहार की धरती ने इस आयोजन को और भी खास बनाया. यह पहला मौका था जब खेलों इंडिया यूथ गेम्स को ओलंपिक चैनल के माध्यम से दुनियाभर में प्रसारित किया गया. विश्व ने भारत के युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा को देखा और सराहा. इस आयोजन में महाराष्ट्र, हरियाणा और राजस्थान शीर्ष तीन विजेताओं में रहे, जिन्हें पीएम ने विशेष रूप से बधाई दी.

खेलों इंडिया में इस बार कुल 26 रिकॉर्ड बने, जो भारतीय खेलों के उज्ज्वल भविष्य का संकेत है. वेटलिफ्टिंग में महाराष्ट्र की अस्मिता धोने, ओडिशा के हर्षवर्धन साहू और उत्तर प्रदेश के तुषार चौधरी ने शानदार प्रदर्शन कर सभी का ध्यान खींचा. वहीं, महाराष्ट्र के साईराज परदेशी ने तो तीन रिकॉर्ड बनाकर इतिहास रच दिया. एथलेटिक्स में उत्तर प्रदेश के कादिर खान और शेख जीशान तथा राजस्थान के हंसराज ने भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. बिहार ने भी 36 पदक जीतकर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज की.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “जो खेलता है, वही खिलता है.” युवा प्रतिभाओं के लिए ऐसे टूर्नामेंट बेहद महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि ये आयोजन न केवल खिलाड़ियों को मंच प्रदान करते हैं, बल्कि भारतीय खेलों के भविष्य को भी संवारते हैं.

एएस/

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now