Lucknow, 27 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर के वीर सिंहपुर स्थित 100 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय के कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉ. भास्कर प्रसाद को शासन ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. उनके खिलाफ अस्पताल संचालन में अनियमितता, अनुशासनहीनता और Government के खिलाफ विवादित बयान देने के आरोप लगे हैं.
स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित कुमार घोष ने निलंबन आदेश जारी करते हुए डॉ. प्रसाद को अयोध्या मंडल के अपर निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कार्यालय से संबद्ध कर दिया है.
जारी आदेश में डॉ. भास्कर पर तीन प्रमुख आरोप लगाए गए हैं, अस्पताल संचालन में गड़बड़ी और अनुचित टिप्पणियां करना, भर्ती मरीजों को अस्पताल से बाहर से दवाइयां मंगवाना, तथा बायोमेडिकल वेस्ट प्रबंधन में नियमों की अनदेखी करना.
आदेश में यह भी कहा गया है कि निलंबन अवधि में डॉ. प्रसाद का मुख्यालय अयोध्या रहेगा और वे किसी अन्य विभागीय या व्यावसायिक कार्य में संलग्न नहीं होंगे. यह मामला उस समय सुर्खियों में आया जब आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता वंशराज दुबे ने वीर सिंहपुर अस्पताल की अव्यवस्थाओं को लेकर धरना शुरू किया था. Saturday को जब डॉ. भास्कर उनसे बातचीत करने पहुंचे तो वंशराज ने कहा कि अगर व्यवस्थाएं ठीक नहीं हुईं तो ‘आपकी अर्थी निकालेंगे.’
इस पर डॉ. भास्कर ने जवाब दिया था, ”अर्थी निकालनी है तो Government की निकालो, सीएमएस और सीएमओ की क्यों.”
डॉ. भास्कर की यह टिप्पणी का वीडियो social media पर वायरल होते ही बवाल मच गया. स्थानीय भाजपा विधायक राज प्रसाद उपाध्याय तुरंत अस्पताल पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
Sunday को अयोध्या के एडी स्वास्थ्य डॉ. बृजेश कुमार सिंह चौहान ने अस्पताल पहुंचकर जांच की. उन्होंने मरीजों से बातचीत में पाया कि अस्पताल में वाकई बाहर से दवाएं मंगाई जा रही हैं. इसके बाद शासन ने कार्रवाई करते हुए प्रभारी सीएमएस डॉ. भास्कर प्रसाद को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया.
–
विकेटी/एसके
You may also like

उदयपुर फाइल्स के निर्माता अमित जानी को बम से उड़ाने की धमकी, संभल फाइल्स फिल्म नहीं बनाने के लिए धमकाया

दिल्ली: एसिड अटैक मामले में नया खुलासा, लड़की का पिता गिरफ्तार

Exclusive: खुद को BB 19 में टॉप- 3 के कबिल मानती हैं नेहल चुडासमा, कहा- बसीर और मेरी जोड़ी से डरते थे घरवाले

भारत-जर्मनी साझेदारी को नई ऊंचाई: पीयूष गोयल और वेडफुल ने ब्रुसेल्स में की रणनीतिक चर्चा

Video: अलग-अलग जगहों के केले के साइज बता रहा था शख्स,` एंकर ने दिया मज़ेदार रिएक्शन..




