Next Story
Newszop

वर्ष 2025 शांगहाई अंतर्राष्ट्रीय ऑटो उद्योग मेला संपन्न

Send Push

बीजिंग, 3 मई . वर्ष 2025 शांगहाई अंतर्राष्ट्रीय ऑटो उद्योग मेला 2 मई को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ.

आंकड़ों के अनुसार, इस मेले का कुल प्रदर्शनी क्षेत्रफल 3 लाख 60 हजार वर्ग मीटर से अधिक था. मेले में 1,366 वाहनों का प्रदर्शन हुआ, जिनमें नई ऊर्जा वाहनों का अनुपात 70 प्रतिशत से ज्यादा है. 163 वाहन पहली बार सार्वजनिक किए गए और देशी-विदेशी आगंतुकों की संख्या 10 लाख से अधिक रही. अपूर्ण सांख्यिकी के अनुसार, 97 देशों व क्षेत्रों के विदेशी दर्शक इस मेले में शामिल हुए.

मेले में वाहन, वाहन की सप्लाई चेन और हाई टेक कंपनियों के सहयोग पर जोर लगाया गया, जो वैश्विक ऑटो उद्योग के भावी विकास के रुझान का पता लगाने वाली अहम खिलाड़ी बन गई.

इसके अलावा इस मेले में चीनी ब्रांड्स विभिन्न पक्षों के फोकस बने रहे. हाईटेक व सप्लाई चेन के उद्यम मंच पर आ गए, जिससे इस मेले की तकनीकी विशेषता अधिक उजागर हो गई. वैश्विक ऑटो उद्योग में इलेक्ट्रिक व स्मार्ट वाहन की ओर बढ़ने का रुझान स्पष्ट रूप से नजर आया.

माना जा रहा है कि शांगहाई अंतर्राष्ट्रीय ऑटो मेला विश्व में चीनी वाहनों के प्रवेश और चीन में वैश्विक वाहनों के प्रवेश में अधिकाधिक भूमिका निभा रहा है.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now