Mumbai , 19 अगस्त . टीवी शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं 4’ में शिवांगी जोशी और हर्षद चोपड़ा के साथ समानांतर मुख्य भूमिका निभाने वाले अभिनेता रिभु मेहरा ने शो के बंद होने की अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया है.
अभिनेता शो में निखिल का किरदार निभा रहे हैं. उनका कहना है, “‘बड़े अच्छे लगते हैं-4’ लोगों को बहुत पसंद आ रहा है, क्योंकि इसमें रोमांस और फैमिली ड्रामा को एक अलग तरीके से पेश किया गया है.”
उन्होंने आगे बताया, “मैं दर्शकों से यही कहना चाहता हूं कि शो के बंद होने की अफवाहों पर ध्यान न दें. शो का बस टाइम बदल गया है और कहानी में एक लीप (नई कहानी की शुरुआत) आया है, जिसे लोग पसंद भी कर रहे हैं. हम सब बहुत मेहनत कर रहे हैं ताकि दर्शकों को शो अच्छा लगे और वो हमें और ज्यादा प्यार दें.”
रिभु ने यह भी कहा, “मुझे सोशल मीडिया पर बहुत प्यारे मैसेज मिल रहे हैं कि लोग मुझे शो में पसंद कर रहे हैं. उम्मीद है कि शो अच्छा चले और लंबे समय तक ऑन एयर रहे.”
रिभु ने टीवी शोज में लव ट्रायंगल (तीन लोगों के बीच प्यार की कहानी) को नए ट्रेंड के रूप में भी बताया.
उन्होंने कहा, “लव ट्रायंगल की कहानियां रोमांटिक शोज में बहुत पॉपुलर होती हैं, क्योंकि ये रिश्तों की जटिलताओं को दिखाती हैं. हम सभी को रोमांटिक शोज पसंद आते हैं, लेकिन टीवी पर शो को चलाने के लिए उसमें थोड़ा ड्रामा और ट्विस्ट भी जरूरी होता है, तभी वो मजेदार बनता है.”
रिभु ने आगे कहा, “लव ट्रायंगल शो को और दिलचस्प बनाता है, क्योंकि इसमें वफादारी और भरोसे जैसे मुद्दे आते हैं, जो असल जिंदगी में भी होते हैं. इससे दर्शकों को यह भी सीख मिलती है कि ऐसे हालात में रिश्ते को कैसे संभालना चाहिए.”
एकता कपूर द्वारा प्रोड्यूस किया गया टीवी शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं 4’ इस साल 16 जून को शुरू हुआ था. यह शो Monday से Friday, रात 8:30 बजे सोनी टीवी पर स्ट्रीम हो रहा है.
रिभु मेहरा इससे पहले कई पॉपुलर शोज का हिस्सा रह चुके हैं, जैसे ‘गुम है किसी के प्यार में,’ ‘बहुत प्यार करते हैं,’ ‘कुमकुम भाग्य,’ और ‘माय नेम इज लखन.’
–
एनएस/जीकेटी
You may also like
सिवनीः पेंच पार्क के हाथियों के लिये रेजूविनेशन कैम्प का शुभारंभ
डिप्टी स्पीकर के खिलाफ महाभियोग लगाने के सत्तारूढ़ गठबंधन के प्रयास को लगा झटका, पीछे हटी सरकार
यूएस ओपन : गत विजेता एरानी-वावासोरी ने मिक्स्ड डबल्स में रायबाकिना-फ्रिट्ज को हराया
यूपी के मुख्य सचिव एसपी गोयल अचानक छुट्टी पर गए, जानिए किस अधिकारी को मिली जिम्मेदारी
Maharashtra News: 10 कंपनियों के साथ किए 42,892 करोड़ रुपये का निवेश करार, राज्य सरकार का दावा, पैदा होंगी 25,892 नई नौकरियां