जम्मू, 8 सितंबर . जम्मू पुलिस ने अपराध पर सख्ती दिखाते हुए एक और कुख्यात अपराधी राहिल गगोत्रा को पब्लिक सेफ्टी एक्ट (पीएसए) के तहत गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद आरोपी को जिला जेल उधमपुर भेज दिया है.
राहिल गगोत्रा पीरमिट्ठा इलाके का रहने वाला है. वह हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट समेत कई मामलों में वांछित रहा है.
पुलिस के अनुसार, राहिल गगोत्रा पुत्र परशुराम लाल जम्मू का रहने वाला है. उसके खिलाफ विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई First Information Report दर्ज हैं. उसके आपराधिक इतिहास को देखते हुए जिला मजिस्ट्रेट जम्मू ने Saturday को धारा 8(1)(ए), जम्मू-कश्मीर पब्लिक सेफ्टी एक्ट 1978 के तहत वारंट जारी किया था.
इस वारंट को अंजाम देने के लिए थाना पीरमिट्ठा के एसएचओ और एसडीपीओ सिटी नॉर्थ जम्मू ने लगातार प्रयास किए. अंततः एसपी सिटी नॉर्थ की कड़ी निगरानी में पीएसआई अंशु दुबे ने वारंट को क्रियान्वित करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया और उसे जिला जेल उधमपुर भेजा गया.
जम्मू पुलिस ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ यह कार्रवाई पुलिस की जीरो टॉलरेंस पॉलिसी का हिस्सा है. हाल के दिनों में लगातार कुख्यात अपराधियों को पीएसए के तहत बुक कर जेल भेजा जा रहा है, ताकि शहर में कानून-व्यवस्था को और मजबूत बनाया जा सके.
–
एएसएच/जीकेटी
You may also like
अगले महीने महंगाई 0.45 प्रतिशत के आसपास रहने की संभावना : एसबीआई
महिलाओं को अंतरंग तस्वीरें वायरल करने का खौफ दिखाकर रकम ऐंठने वाला जालसाज गिरफ्तार
आर.जी.कर मेडिकल कॉलेज वित्तीय अनियमितता मामले के 'व्हिसलब्लोअर' अख्तर अली ने दिया इस्तीफा , सरकारी प्रतिशोध का लगाया आरोप
धनतेरस पर यम का दीया न जलाया तो हो सकता है ये बड़ा खतरा! जानें सही विधि और चमत्कारी फायदे
Diwali 2025: दीपावली पूजन के लिए लक्ष्मी गणेश जी की मूर्ति खरीदते समय रखें इन बातों का ध्यान