Patna, 6 नवंबर . Union Minister शिवराज सिंह चौहान और जयंत चौधरी ने Thursday को लखीसराय में बिहार के उपChief Minister विजय सिन्हा के काफिले पर हुए हमले की कड़ी निंदा की. दोनों नेताओं ने इस घटना को विधानसभा चुनाव में विपक्ष की हताशा का नतीजा बताया.
Union Minister शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बिहार में जनता का मूड स्पष्ट रूप से एनडीए के पक्ष में है और विपक्ष सत्तारूढ़ गठबंधन के बढ़ते समर्थन से हताश है. उन्होंने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि चूंकि जनता ने उन्हें नकार दिया है, इसलिए वे इस तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
उन्होंने आगे कहा कि एक दिन पहले, राहुल बाबा ने वोट चोरी का आरोप लगाया था. तेजस्वी यादव ने एक अतिरिक्त घोषणापत्र जारी किया, क्योंकि उन्हें हार का पक्का यकीन है. आज विजय सिन्हा के काफिले पर हमला हुआ. यह उनकी हताशा है. चौहान ने एनडीए की प्रचंड जीत का दावा करते हुए कहा कि बिहार की जनता विपक्ष के झूठे आख्यान से प्रभावित नहीं होगी.
उन्होंने कहा कि राहुल India की लोकतांत्रिक व्यवस्था को कमजोर कर रहे हैं. वह बाहरी ताकतों के प्रभाव में हैं और देश के खिलाफ साजिश रच रहे हैं.
वहीं, Union Minister जयंत चौधरी ने कहा कि यह घटना चुनावी नतीजों को लेकर विपक्ष की घबराहट को दर्शाती है. आज 121 सीटों पर मतदान हुआ और मुझे विश्वास है कि 11 नवंबर को होने वाले अगले चरण में और भी ज्यादा मतदान होगा.
उन्होंने कहा कि विजय सिन्हा पर हमला विपक्ष की हताशा का स्पष्ट संकेत है. लोगों को एहसास हो गया है कि वे एनडीए का सुशासन जारी रखना चाहते हैं. एनडीए Government ने बिहार में महिलाओं और युवाओं के सशक्तिकरण पर ध्यान केंद्रित किया है, यह सुनिश्चित करते हुए कि वे विकास योजनाओं का लाभ उठाएं और विकास की मुख्यधारा में शामिल हों.
बता दें कि लखीसराय में विजय सिन्हा के काफिले पर उस समय हमला हुआ जब वे एक चुनावी कार्यक्रम में जा रहे थे. यह घटना कथित तौर पर तब हुई जब राजद समर्थकों के एक समूह ने उपChief Minister के वाहन को घेर लिया. इस दौरान कुछ उपद्रवियों ने काफिले पर पथराव करने का भी प्रयास किया.
घटना का संज्ञान लेते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने अधिकारियों को अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण चुनाव प्रचार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
–
एएसएच/डीकेपी
You may also like

ICC T20 World Cup 2026 के लिए शेड्यूल के साथ 15 सदस्यीय Team India आई सामने, गिल, हर्षित बाहर, सूर्या (कप्तान), बुमराह….

भरनो में चला वाहन जांच अभियान, डेढ लाख रूपए की हुई वसूली

खनिज संपदा से परिपूर्ण झारखंड को झामुमो-भाजपा ने बनाया गरीब : जयराम

गीले और सूखे कूड़े को अलग कर साकार होगा स्वच्छ रांची का सपना : अपर प्रशासक

Bigg Boss 19: दोस्ती से दुश्मनी तक, कैप्टेंसी टास्क में हुआ बवाल




