इंदौर, 3 नवंबर . Madhya Pradesh के इंदौर जिले में महू (जिसका नाम बदलकर अंबेडकर नगर कर दिया गया है) के पास यात्रियों से भरी एक प्राइवेट बस 20 फुट गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए.
यह हादसा सिमरोल गांव के भेरूघाट के पास हुआ, जो एक पहाड़ी इलाका है और ऐसे हादसों के लिए जाना जाता है. Police और अधिकारियों के मुताबिक, बस में करीब 30 यात्री सवार थे.
चश्मदीदों ने बताया कि बस एक मोड़ पर कंट्रोल खो बैठी और खाई में गिर गई. आस-पास से गुजर रहे लोगों और आसपास के लोगों ने तुरंत मदद की. लोग मौके पर पहुंचे और मलबे में फंसे यात्रियों को बाहर निकालने लगे. इमरजेंसी टीमों के आने से पहले ही कई लोगों को बाहर निकाल लिया गया.
समाचार एजेंसी से बात करते हुए सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट राकेश परमार ने पुष्टि की कि सिमरोल एक्सीडेंट वाली जगह पर रेस्क्यू ऑपरेशन पूरी तेजी से चल रहा है.
उन्होंने कहा कि दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, उनकी पहचान अभी होनी बाकी है. टीमें सभी यात्रियों तक पहुंचने और तुरंत मेडिकल मदद देने के लिए काम कर रही हैं.
चोटिल लोगों को महू और इंदौर के महाराजा यशवंतराव अस्पताल जैसे आस-पास के अस्पतालों में ले जाया गया. डॉक्टरों ने अभी तक यह नहीं बताया है कि कितने मामले गंभीर हैं.
शुरुआती जांच से पता चलता है कि हादसा शायद ओवरस्पीडिंग या मैकेनिकल खराबी के कारण हुई होगा. ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है.
बस पास के ओंकारेश्वर शहर से आ रही थी और उसमें रोजाना आने-जाने वाले यात्री और स्थानीय लोग भरे हुए थे.
अधिकारी ने बताया कि अभी तक सिर्फ दो शव बरामद हुए हैं.
–
पीएसके
You may also like

खून से लाल था दाओ, दाग मिटाने के लिए शातिर सोनम रघुवंशी ने लगाया 'सुपर दिमाग', चार्जशीट में हैं अनसुने खुलासे

वजीरगंज से बसपा उम्मीदवार चितरंजन कुमार का दावा, 'हाथी की जीत पक्की, कोई नहीं रोक सकता'

बिहार में प्रचंड बहुमत से एनडीए की सरकार बन रही: प्रतुल शाहदेव

Maharashtra: बीएमसी और निकाय चुनाव से पहले महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने चला बड़ा दांव, कैबिनेट की बैठक में लिए ये अहम फैसले

अवैध मजार पर चला प्रशासन का बुलडोजर




