Ahmedabad, 7 अगस्त . अदाणी ग्रुप की प्रमुख कंपनी अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (एपीएसईजेड) के वित्तीय वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में दमदार प्रदर्शन के बाद गोल्डमैन सैक्स, एचएसबीसी और जेफरीज जैसी शीर्ष वैश्विक ब्रोकरेज फर्मों ने ‘बाय’ रेटिंग दी है.
जेफरीज के अनुसार, कंपनी का पहली तिमाही ईबीआईटीडीए उनकी अपेक्षाओं से 14 प्रतिशत अधिक रहा. यह मुख्य रूप से घरेलू पोर्ट्स के बेहतर मार्जिन और लॉजिस्टिक्स व मरीन सेगमेंट में साल-दर-साल 2.0 से 2.9 गुना वृद्धि के कारण संभव हुआ. ब्रोकरेज ने कहा कि प्रबंधन का निरंतर फोकस स्पष्ट है- कंपनी केवल वॉल्यूम नहीं, बल्कि एंड-टू-एंड समाधान देने और पूर्ण ईबीआईटीडीए वृद्धि पर केंद्रित है. वित्त वर्ष 2025-26 के लिए वॉल्यूम गाइडेंस 505-515 मिलियन टन रखा गया है, जो 12-14 प्रतिशत वृद्धि को दर्शाता है.
एचएसबीसी ग्लोबल इन्वेस्टमेंट रिसर्च ने कहा कि अदाणी पोर्ट्स ने पहली तिमाही में सभी प्रमुख व्यवसाय क्षेत्रों में मजबूत राजस्व वृद्धि और मार्जिन सुधार दर्ज किए. नए परिसंपत्तियों की तेज रफ्तार से शुरुआत, अंतरराष्ट्रीय पोर्ट्स और लॉजिस्टिक्स सेगमेंट में टर्नअराउंड ने कमाई की सकारात्मक दिशा को और मजबूत किया है.
गोल्डमैन सैक्स ने माना कि हालांकि टैरिफ से जुड़ी अनिश्चितता बनी हुई है, लेकिन एपीएसईजेड का मजबूत पोर्टफोलियो कंपनी को बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने में सक्षम बनाता है. वित्त वर्ष 2025-26 में विझिंजम, कोलंबो और तंजानिया पोर्ट्स के संचालन में आने और गंगावरम पोर्ट के रिकवरी से 12.5 प्रतिशत वॉल्यूम ग्रोथ की उम्मीद है.
कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने बताया कि कंपनी ने 30 प्रतिशत सालाना ईबीआईटीडीए ग्रोथ दर्ज की, जबकि वह इम्पोर्टेड कोयले और ट्रांसशिपमेंट बिजनेस में चुनौतियों का सामना कर रही थी.
एपीएसईजेड ने इस सप्ताह 21 प्रतिशत की तिमाही राजस्व वृद्धि के साथ 9,126 करोड़ रुपए की आय दर्ज की. लॉजिस्टिक्स से 2 गुना और मरीन से 2.9 गुना वृद्धि देखने को मिली. इसी अवधि में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 7 प्रतिशत बढ़कर 3,311 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 3,107 करोड़ रुपए था.
कुल कार्गो वॉल्यूम 121 मिलियन मीट्रिक टन (एमएमटी) तक पहुंच गया, जो पिछले वर्ष की तिमाही में 109 एमएमटी था. यानी 11 प्रतिशत वृद्धि. कंपनी का ऑल-इंडिया कार्गो मार्केट शेयर बढ़कर 27.8 प्रतिशत हो गया. कंटेनर मार्केट शेयर 45.2 प्रतिशत रहा, जो पहली तिमाही वित्त वर्ष 2024-25 में 45.9 प्रतिशत था.
लॉजिस्टिक्स सेगमेंट का राजस्व 571 करोड़ रुपए से बढ़कर 1,169 करोड़ रुपए हो गया, जबकि मरीन बिजनेस 188 करोड़ रुपए से बढ़कर 541 करोड़ रुपए तक पहुंच गया. इस दौरान कंपनी ने 118 जहाजों को संभाला.
–
डीएससी/जीकेटी
The post वैश्विक ब्रोकरेज फर्मों ने अदाणी पोर्ट्स पर जताया भरोसा, कंपनी के शानदार प्रदर्शन के बाद ‘बाय’ रेटिंग जारी appeared first on indias news.
You may also like
राजस्थान: जालोर की सुनीता ने रचा जॉर्जिया में इतिहास, इस प्रतियोगिता में जीता गोल्ड
इतिहास: 83 साल पहले शुरू हुआ था 'भारत छोड़ो आंदोलन', टूटने लगी थीं गुलामी की जंजीरें
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मोहन यादव से की मुलाकात, आपदा राहत बचाव पर चर्चा
राजस्थान: होटल में पार्टी, पत्नी के प्रेमी ने रचा खौफनाक कांड, साजिश रच ऐसे उतरवाया मौत के घाट
बलरामपुर में विकास की खुली पोल! खराब सड़क के चलते गर्भवती महिला को ट्रैक्टर से पहुंचाया अस्पताल