बीजिंग, 25 मई . चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 20वें चीन पश्चिमी अंतर्राष्ट्रीय एक्सपो के अवसर पर एक महत्वपूर्ण बधाई पत्र प्रेषित किया. अपने संदेश में राष्ट्रपति शी ने इस वर्ष के एक्सपो के मुख्य विषयों पर प्रकाश डाला, जिसमें उच्च स्तरीय खुलेपन का विस्तार, क्षेत्रीय आदान-प्रदान और सहयोग को मजबूत करना और आधुनिक औद्योगिक प्रणाली के निर्माण को गति देना शामिल है.
उन्होंने जोर देकर कहा कि यह एक्सपो एक नए विकास मॉडल की स्थापना और उच्च गुणवत्ता वाली “बेल्ट एंड रोड” पहल के संयुक्त निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देगा. इसके अतिरिक्त, शी चिनफिंग ने इस बात पर बल दिया कि यह आयोजन विश्वभर के देशों के लिए चीन के पश्चिमी क्षेत्र के विकास के अवसरों को साझा करने का एक प्रभावी मंच भी सिद्ध होगा.
राष्ट्रपति शी ने अपने बधाई पत्र में एकता और सहकारिता के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि पारस्परिक जीत के परिणाम केवल एकजुट प्रयासों से ही प्राप्त किए जा सकते हैं और साझा प्रगति के लिए मिलकर काम करना अपरिहार्य है.
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि चीन इस एक्सपो को विभिन्न देशों के मित्रों के साथ आपसी समझ को बढ़ावा देने, मित्रता को प्रगाढ़ करने और सहयोग को गहरा करने के एक महत्वपूर्ण अवसर के रूप में देखता है.
इसके साथ ही, उनका मानना है कि यह बहुपक्षीय व्यापार प्रणाली और वैश्विक औद्योगिक तथा आपूर्ति श्रृंखलाओं की स्थिरता और सुचारू संचालन को बनाए रखने में सहायक होगा, जिससे अंततः विश्व अर्थव्यवस्था की समृद्धि और विकास को नई गति मिलेगी.
उल्लेखनीय है कि 20वां चीन पश्चिमी अंतर्राष्ट्रीय एक्सपो दक्षिण पश्चिमी चीन के सछ्वान प्रांत के छंगतू शहर में भव्य रूप से शुरू हुआ और यह आयोजन पांच दिनों तक चलेगा.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
The post first appeared on .
You may also like
IPl 2025 : CSK के लिए 2026 में वापसी करेंगे धोनी ? आ गया माही का जवाब...
SRH vs KKR, Top 10 Memes: सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मैच के बाद सोशल मीडिया पर आई फनी मीम्स की बाढ़
ऑपरेशन 'सिंदूर' के बाद उभरते खतरों से मुकाबले को सतर्क रहें तीनों सेनाएं : सीडीएस
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किया सीहोर की बेटी कावेरी ने देश का नाम रोशन
दिल्ली में क्लासेन और हेड का तूफान, उड़ गई केकेआर की टीम, जाते-जाते जीत गई सनराइजर्स हैदराबाद