Mumbai , 6 अगस्त . दिग्गज अभिनेता मुकेश ऋषि जल्द ही ‘सलाकार’ सीरीज में नजर आएंगे. उन्होंने हाल ही में अपने करियर के सबसे चर्चित किरदार ‘बुल्ला’ को लेकर अनुभव साझा किया. फिल्म ‘गुंडा’, जिसे निर्देशक कांति शाह ने बनाया था, आज एक कल्ट क्लासिक मानी जाती है और इंटरनेट पर इसके डायलॉग्स और किरदार खूब वायरल रहते हैं.
मुकेश ऋषि ने बताया कि जब वह फिल्म ‘गुंडा’ के सेट पर पहले दिन पहुंचे तो उन्हें एहसास हुआ कि उन्होंने शायद कोई गलत फैसला ले लिया है.
उन्होंने कहा, “कांति शाह (फिल्म ‘गुंडा’ के निर्देशक) की अपनी एक अलग दुनिया थी. वह अपनी तरह की फिल्में बनाते थे. मैं उनकी फिल्मों में नया विलेन था और इसके लिए उन्होंने मुझे ज्यादा पैसे दिए थे, लेकिन जब फिल्म की शूटिंग के पहले दिन सेट पर पहुंचा, तो मेरे दिमाग में खयाल आया- “मैं यहां क्या कर रहा हूं?”
इसी के साथ ही शक्ति कपूर और दूसरे सीनियर कलाकारों ने भी मुझसे पूछा- “तुम यहां क्या कर रहे हो?” मैंने उनको जवाब दिया, “मुझे यहां नहीं होना चाहिए था.”
हालांकि उन्हें उस वक्त इस काम को करने में झिझक महसूस हुई थी, लेकिन जब मुकेश ऋषि को यह बताया गया कि गुंडा फिल्म को अब एक बड़ी ऑडियंस मिल चुकी है. खासकर आज की युवा पीढ़ी, जो उनके विलेन ‘बुल्ला’ के किरदार को बहुत मजेदार और एंटरटेनिंग मानती हैं, तो उन्होंने इस पर अपनी खुशी जाहिर की.
उन्होंने कहा, “मुझे अच्छा लगता है कि आज की जेनरेशन को इसमें ह्यूमर दिखता है. मुझे इसे करते वक्त बुरा लग रहा था, लेकिन आज के नौजवान इसे एक फनी और एंटरटेनिंग फिल्म की तरह देखते हैं. पहले फ्रंट बेंचर्स ऐसी फिल्में देखते थे, और कांति शाह ऐसी फिल्में बनाने में बहुत मशहूर थे.”
उल्लेखनीय है कि ‘गुंडा’ जैसी फिल्मों की दुनिया को लेकर एक ओटीटी सीरीज भी बनाई गई है.
इस बीच मुकेश ऋषि की नई वेब सीरीज ‘सलाकार’ एक ऐसे जासूस की कहानी है, जो कई मुश्किल हालातों से गुजरता है. यह सीरीज 8 अगस्त, 2025 से जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी.
–
एनएस/डीएससी
The post वेब सीरीज ‘सलाकार’ में ‘बुल्ला’ के किरदार में नजर आएंगे मुकेश ऋषि appeared first on indias news.
You may also like
पीएम मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति लूला से की बात, रणनीतिक साझेदारी पर हुई चर्चा
हिमाचल प्रदेश: सोलन में भारी बारिश से फसलों पर संकट, कृषि विभाग ने शुरू किया नुकसान का आकलन
भारत ने मॉरीशस को दी 10 इलेक्ट्रिक बसें, पीएम रामगुलाम बोले – स्वच्छ भविष्य की दिशा में बड़ा कदम
मुश्किल में पाकिस्तानी बल्लेबाज हैदर अली, इंग्लैंड में दर्ज हुआ आपराधिक मामला
NZ vs ZIM 2nd Test: हेनरी-फोल्क्स की घातक गेंदबाज़ी से ज़िम्बाब्वे 125 रन पर ढेर, न्यूज़ीलैंड ने पहले दिन ही ली 49 रन की बढ़त