हैदराबाद, 7 सितंबर (एआईएनएस). तेलंगाना के Chief Minister ए. रेवंत रेड्डी ने हैदराबाद सहित पूरे तेलंगाना में गणेश विसर्जन उत्सव के शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने पर प्रसन्नता व्यक्त की है.
उन्होंने बताया कि नौ दिनों तक भक्तों ने गहरी श्रद्धा के साथ भगवान गणेश की पूजा की और उन्हें भव्य विदाई दी.
Chief Minister ने पुलिस, राजस्व, बिजली, परिवहन, नगरपालिका, पंचायत राज, स्वच्छता और अन्य विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ-साथ उत्सव समितियों के सदस्यों, पंडाल आयोजकों, क्रेन संचालकों और श्रद्धालुओं के अथक प्रयासों की सराहना की, जिन्होंने यह सुनिश्चित किया कि नौ दिवसीय उत्सव और जुलूस भक्तिभाव से और बिना किसी अप्रिय घटना के संपन्न हुए.
उन्होंने हैदराबाद शहर के लोगों का तय समय के भीतर हुसैन सागर और निर्धारित स्थलों पर सकुशल मूर्ति विसर्जन के लिए आभार जताया.
Chief Minister ने Saturday को शहर के मध्य स्थित हुसैन सागर झील में गणेश विसर्जन व्यवस्था का जायजा लेने के लिए टैंक बंड का दौरा किया.
Sunday को दूसरे दिन भी हुसैन सागर में मूर्तियों का विसर्जन जारी रहा. हैदराबाद और सिकंदराबाद के विभिन्न शहरों और बाहरी इलाकों से मूर्तियों को विसर्जन के लिए झील में लाया जा रहा है.
यह प्रक्रिया Sunday शाम तक जारी रहने की संभावना है.
विसर्जन को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए हुसैन सागर के आसपास की सड़कों पर Sunday सुबह तक यातायात प्रतिबंध लागू रहे. बाद में, पुलिस ने प्रतिबंध हटा लिए.
Saturday सुबह से हुसैन सागर में 12,000 से ज़्यादा मूर्तियों का विसर्जन किया जा चुका है. पिछले कुछ दिनों में ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) की सीमा में स्थित झीलों में 2.61 लाख मूर्तियाँ विसर्जित की जा चुकी हैं.
हैदराबाद के पुलिस आयुक्त सी.वी. आनंद ने कहा कि विसर्जन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ. उन्होंने कहा कि पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के तहत नौ ड्रोन तैनात किए थे. पुलिस अधिकारियों ने बिना किसी आराम के दो दिनों तक अपनी ड्यूटी निभाई. उन्होंने इसके लिए पुलिस बल को बधाई दी.
–
केआर/
You may also like
हाथ आया मुंह ना लगा... ऋषा घोष ने कर दी इतनी बड़ी गलती, टीम इंडिया को हार से चुकानी पड़ी कीमत
Women's World Cup: स्मृति मंधाना ने बनाया ये विश्व रिकॉर्ड, ये बड़ी उपलब्धि भी अपने नाम दर्ज करवाई
Vodafone Idea का ₹1,048 प्लान — भारत का BEST 84-दिन का डेटा ऑफर
Congress In Bihar Assembly Election: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन में अभी नहीं हो सका सीटों का बंटवारा, सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस उठा सकती है ये बड़ा कदम
इन 7-सीटर गाड़ियों की मार्केट में रही धाक, देखें टॉप 10 कारों की लिस्ट, SUV से लेकर MPV तक