दौसा, 17 अक्टूबर . Rajasthan के दौसा में Union Minister गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, “आत्मनिर्भर India का मूल मंत्र स्वदेशी है. इसके लिए हम सभी को पहले अपने घर में स्वदेशी उत्पाद का उपयोग शुरू करना होगा, जिसके बाद दूसरों को उपयोग करने के लिए कह सकते हैं.”
Union Minister गजेंद्र सिंह शेखावत ने Friday की शाम को दौसा में भाजपा द्वारा आयोजित आत्मनिर्भर India संगोष्ठी और दीपावली स्नेह मिलन समारोह में शिरकत कर आत्मनिर्भर India के लिए स्वदेशी को जरूरी बताया.
उन्होंने कहा, “2014 से पहले India की अर्थव्यवस्था दुनियाभर में निचले पायदान से पांचवें नंबर पर थी, लेकिन Narendra Modi के Prime Minister बनने के बाद देश की अर्थव्यवस्था दुनिया के टॉप फाइव में पहुंच गई है. यह सब आत्मनिर्भर India और स्वदेशी की परिकल्पना से काम करने से हुआ है. Prime Minister Narendra Modi की आंखों से देश के 140 करोड़ लोगों ने विकसित India का सपना देखा है. साथ ही पीएम द्वारा लाल किले से किए गए आह्वान को स्वीकारते हुए देशवासियों ने संकल्प के साथ निभाया है.”
Union Minister गजेंद्र सिंह शेखावत ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जानकारी साझा करते हुए लिखा कि आज दौसा में ‘आत्मनिर्भर India संकल्प अभियान’ के अंतर्गत आयोजित विधानसभा सम्मेलन में कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों के साथ सहभागिता की.
इस अवसर पर विधायक रामविलास मीना, भागचंद टांकड़ा, जगमोहन मीना, कन्हैयालाल मीना, तथा पूर्व राज्यसभा सांसद रामकुमार वर्मा सहित अनेक भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
हम सभी ने Prime Minister Narendra Modi के ‘विकसित India 2047’ के संकल्प को साकार करने के लिए ‘गर्व से कहो स्वदेशी’ का मंत्र दोहराया और आत्मनिर्भर India के मार्ग पर आगे बढ़ने का संकल्प लिया.
पर्यटन क्षेत्र में तेज गति से विकास और हितधारकों से मिल रही अत्यंत सकारात्मक प्रतिक्रिया Prime Minister Narendra Modi की दूरदृष्टि और संवेदनशील नेतृत्व का परिणाम है. GST दरों में कटौती विकसित India के विजन को साकार करने की दिशा में अहम कदम है, जो पर्यटन उद्योग को नई ऊर्जा प्रदान कर रहा है.
–
एमएस/डीकपी
You may also like
हमारी संस्कृति और परंपराओं का उत्सव है दीपावली: सचदेवा
देसी दवा का बाप है ये छोटा सा हरा पत्ता` 500 पार पहुंचे शुगर को भी खून की बूंद-बूंद से लेगा निचोड़ ब्लड प्रेशर- कोलेस्ट्रॉल का भी मिटा देगा नामों-निशान
सीएम योगी आदित्यनाथ: उत्तर प्रदेश में रक्षा उद्योग का तेजी से होगा विस्तार
क्या पाकिस्तान के एयरस्ट्राइक का बदला लेगा अफगानिस्तान? अफगानी सरकार के प्रवक्ता का आया बयान
बड़ी खबर! जोनाथन ट्रॉट टी20 विश्व कप 2026 के बाद अफगानिस्तान से होंगे अलग