Mumbai , 26 अक्टूबर . Actress हंसिका मोटवानी हाल ही में Rajasthan के रणथंभौर नेशनल पार्क की सैर करने गई थीं. इस बात की जानकारी उन्होंने Sunday को इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी.
Actress ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए, जिनके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “बाघों के रास्तों से लेकर आलसी भालुओं की सैर तक, जंगल की धूल चेहरे पर और जंगली दोस्तों के साथ सेल्फी—रणथंभौर, तुम सच में जादू हो!”
उनके इस पोस्ट को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और कमेंट्स में उनकी तारीफ भी कर रहे हैं.
हंसिका ने अभिनय की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की थी. उन्होंने लोकप्रिय टीवी शो ‘शाका लाका बूम बूम’ में अपनी मासूमियत से दर्शकों का दिल जीत लिया था. इसके बाद वे साल 2003 में ऋतिक रोशन की साइंस-फिक्शन फिल्म ‘कोई मिल गया’ में नजर आई थीं. इस फिल्म में उनके अभिनय ने उन्हें इंडस्ट्री में पहचान दिलाई.
हंसिका ने महज 15 साल की उम्र में ही बतौर लीड एक्ट्रेस पहली फिल्म में काम किया था. 2007 में रिलीज हुई तेलुगु फिल्म ‘देशमुदुरु’ उनके करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुई. इस फिल्म को पुरी जगन्नाध ने डायरेक्ट किया था और यह बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही.
इस फिल्म के लिए हंसिका को साउथ फिल्मफेयर अवॉर्ड में बेस्ट फीमेल डेब्यू का खिताब मिला. इसके बाद उन्होंने तेलुगु सिनेमा में ‘कंत्री’ और ‘मस्का’ जैसी हिट फिल्मों में काम किया.
2011 में हंसिका ने तमिल सिनेमा में कदम रखा और फिल्म ‘मैपिल्लै’ से कोलिवुड में डेब्यू किया. उन्होंने ‘सिंघम 2’ और ‘अरनमणई’ जैसी तमिल फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जादू बिखेरा. 2017 में वे मलयालम फिल्म ‘विलन’ में भी नजर आईं, जिसने उनकी बहुमुखी प्रतिभा को दर्शाया.
हंसिका आज साउथ सिनेमा की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं. उनकी खूबसूरती और अभिनय का जलवा न सिर्फ स्क्रीन पर, बल्कि social media पर भी फैंस को दीवाना बनाता है.
–
एनएस/वीसी
You may also like

फाजिलपुरिया पर फायरिंग का आरोपी सुनील सरधानिया IGI एयरपोर्ट से गिरफ्तार, कोस्टा रिका से गैंग को करता था ऑपरेट, पुलिस अब उगलवाएगी राज

Stray Dogs Issue : आवारा कुत्तों के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने राज्यों के मुख्य सचिवों को किया तलब, हलफनामा दाखिल न करने पर लगाई फटकार

PAK vs SA 1st T20 Match Prediction: पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका! यहां देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी

बंगाल में एक शख्स के बैग से मिले सैकड़ों वोटर कार्ड, SIR से पहले मचा बवाल

खड़गे, राहुल, प्रियंका समेत विपक्षी नेताओं ने छठ पूजा की दी शुभकामनाएं, सुख-समृद्धि की कामना की




