अगली ख़बर
Newszop

मध्य प्रदेश : आपदा प्रभावित 13 जिलों के किसानों के खातों में 653 करोड़ की राशि अंतरित

Send Push

Bhopal , 3 अक्टूबर . Madhya Pradesh के आपदा प्रभावित किसानों को दशहरे के मौके पर राज्य Government ने बड़ी राहत प्रदान की है. Chief Minister मोहन यादव ने सिंगल क्लिक के जरिए 13 जिलों के आपदा प्रभावित किसानों के खातों में 653 करोड़ की राशि अंतरित की.

Chief Minister मोहन यादव ने राजधानी Bhopal स्थित अपने कार्यालय से विभिन्न जिलों के प्रतिनिधियों से वर्चुअल संवाद किया और दशहरे की शुभकामनाएं भी दी.

बाढ़ और बारिश से प्रभावित जिलों के किसान वर्चुअल जुड़े. आपदा और बीमारियों से 13 जिलों के 51 तहसीलों के 8 लाख से ज्यादा किसान प्रभावित हुए. इनको 653 करोड़ रुपए की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित की गई. इन 13 जिलों के प्रशासन, किसान और जनप्रतिनिधि भी वर्चुअल जुड़े.

सीएम मोहन यादव ने प्रभावित किसानों से संवाद भी किया. मंदसौर के किसानों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पहली बार पीला मौजिक प्रभावित किसानों को आर्थिक सहायता दी जा रही है, Government ने जो कहा था वह किया जा रहा है. पिछले दिनों राज्य में हुई भारी बारिश के चलते फसलों को बड़ा नुकसान हुआ था और उसके बाद बीमारियों के हमले में भी फसल प्रभावित हुई थी. प्रदेश Government ने प्रभावित किसानों को आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया था और इसके लिए सर्वे भी कराया गया था. सर्वे के आधार पर प्रभावित किसानों को दशहरे के मौके पर राशि का अंतरण किया गया.

Chief Minister मोहन यादव के साथ वर्चुअली जुड़े प्रभावित किसानों और जनप्रतिनिधियों ने Government के फैसले पर संतोष जताया. साथ ही कहा कि दशहरे के मौके पर उन्हें यह राहत मिली है, लिहाजा उनकी दीपावली तो पहले ही हो गई है. किसानों ने Government के प्रति आभार जताया और कहा कि संकट के समय Government ने उनका साथ दिया है.

किसानों का कहना है कि पीला मौजिक बीमारी से किसानों की फसल बड़े पैमाने पर प्रभावित होती है. Government की ओर से अब तक उन्हें इस तरह की राशि नहीं मिली. इस बार Chief Minister मोहन यादव ने राहत राशि उपलब्ध कराई है.

एसएनपी/एसके

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें