बैतूल, 22 अक्टूबर . Prime Minister स्वनिधि योजना ने Madhya Pradesh के बैतूल जिले में छोटे व्यापारियों और रेहड़ी-पटरी वालों के जीवन में बड़ा बदलाव लाया है. जिले में लगभग सौ से अधिक लोग इस योजना के तहत लोन लेकर अपना व्यवसाय चला रहे हैं और आत्मनिर्भर बन चुके हैं.
लाभार्थियों का कहना है कि Prime Minister Narendra Modi द्वारा शुरू की गई इस योजना ने फुटकर व्यवसायियों को नई दिशा दी है. पहले जहां रोजगार को लेकर असमंजस की स्थिति थी, वहीं अब वे न सिर्फ अपना कारोबार चला रहे हैं बल्कि परिवार का भरण-पोषण भी सम्मानपूर्वक कर रहे हैं.
लाभार्थियों ने से विशेष बातचीत में अपने अनुभव साझा किए. लाभार्थी भवखुश दास ने बताया कि इस योजना से मेरे कारोबार में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है. अब बड़ी रकम में लोन लेकर काम को और विस्तार देने की योजना है. Prime Minister मोदी हर वर्ग का ध्यान रखते हैं.
वहीं, समीर खान ने कहा कि मैंने Prime Minister स्वनिधि योजना के तहत 10 हजार रुपए का लोन लिया था. सभी किस्तें चुका दी हैं और अब कारोबार को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहा हूं. इस योजना से हमें आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिला है.
शेख अफजल ने बताया कि मैंने इस योजना से लोन लिया और समय पर चुका दिया. अब दोबारा से लोन लेने की तैयारी है ताकि व्यापार को और आगे बढ़ाया जा सके. पहले आर्थिक तंगी थी, लेकिन अब अपने पैरों पर खड़ा हूं और परिवार का खर्च खुद उठा रहा हूं.
Prime Minister स्वनिधि योजना का उद्देश्य छोटे दुकानदारों और रेहड़ी-पटरी वालों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है. कोविड-19 महामारी के दौरान प्रभावित हुए इन व्यवसायों को फिर से सहारा देने के लिए Government ने यह योजना शुरू की थी. योजना के तहत बिना किसी गारंटी के पहले साल 10,000 रुपए का ब्याजमुक्त लोन दिया जाता है. इसे चुकाने पर अगले वर्ष 20,000 रुपए और उसके बाद 50,000 रुपए तक का लोन मिलता है.
इस योजना से न केवल छोटे व्यापारी आर्थिक रूप से सशक्त हुए हैं, बल्कि आत्मनिर्भर India के निर्माण की दिशा में भी यह एक प्रभावी कदम साबित हो रही है.
–
एएसएच/एबीएम
You may also like

आईटीबीपी का 64वां स्थापना दिवस, अमित शाह और मनोज सिन्हा ने दीं शुभकामनाएं

इसराइल के मंत्री ने कहा- 'सऊदी के लोग ऊंट की सवारी करें', विवाद के बाद मांगी माफ़ी

Rajasthan Weather: राजस्थान में सर्दी की शुरुआत से पहले बारिश की दस्तक, IMD ने जारी किया 4 दिन का अलर्ट

Investment Tips: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने कैसे पांच साल में ₹31 करोड़ का फंड बनाया, सीए से समझिए निवेश की रणनीति

PNB Vs HDFC: कौन से बैंक से मिलेगा सस्ता पर्सनल लोन, 10 लाख के लोन पर देखें EMI कैलकुलेशन




