नागपुर, 31 जुलाई . राष्ट्र सेविका समिति की पूर्व प्रमुख संचालिका प्रमिलाताई मेढ़े का Thursday सुबह नागपुर में निधन हो गया. वे 97 वर्ष की थीं. उनके निधन से संघ परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके योगदान को प्रेरणास्रोत बताया.
मोहन भागवत ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “प्रमिलाताई के जाने से हम सबके कार्यकर्ता वर्गों के ऊपर जो वात्सल्य की छाया थी, वह अब हमारे बीच नहीं रही. उन्होंने एक बहुत बड़ी तपस्या की है. समिति की स्थापना से लेकर अब तक वे लगभग 60 वर्षों से नागपुर में कार्यरत थीं. उन्होंने संगठन को अपने परिश्रम से सींचा है.”
विशेष रूप से उत्तर-पूर्व भारत में प्रमिलाताई मेढ़े के योगदान को याद करते हुए भागवत ने कहा कि उत्तर-पूर्व की कठिन परिस्थितियों में भी वे अकेली जाकर लगातार दो-दो महीने प्रवास करती थीं, जहां बुनियादी सुविधाएं भी नहीं होती थीं. उन्होंने सभी प्रकार के कष्ट सहकर भी काम जारी रखा. उनके परिश्रम का वह आदर्श आज भी हमारे सामने है.
उन्होंने कहा कि जब भी हम यहां आते थे, वे बड़ी आत्मीयता से मिलती थीं, हालचाल पूछती थीं और संगठन के बारे में जानने की जिज्ञासा रखती थीं. उनकी अनुपस्थिति निश्चित ही खलेगी, लेकिन उनके जीवन का आदर्श हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा देता रहेगा.
मोहन भागवत ने आगे कहा कि प्रमिलाताई के बारे में कुछ कहने की आवश्यकता नहीं है, उनकी कृति स्वयं बोलती है. उन्होंने जिस समर्पण और सेवा भावना से कार्य किया, वह आज की और आने वाली पीढ़ियों के लिए अनुकरणीय उदाहरण है.
इससे पहले, महाराष्ट्र के Chief Minister देवेंद्र फडणवीस ने प्रमिलाताई के निधन पर दुख जताते हुए एक्स पर लिखा, “राष्ट्र सेविका समिति की पूर्व मुख्य संचालिका, आदरणीय प्रमिलाताई मेधे के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है. आदरणीय प्रमिलाताई ने अपना संपूर्ण जीवन राष्ट्र सेविका समिति के कार्यों के लिए समर्पित कर दिया. उनके नेतृत्व में राष्ट्र सेविका समिति का कार्य पूरे देश में फैला. उनके समर्पित कार्यों ने अनेक सेविकाओं को राष्ट्र कार्य हेतु प्रेरित किया. मैं उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं. मैं राष्ट्र सेविका समिति की सभी सेविकाओं के दुख में सहभागी हूं.”
–
पीएसके/डीएससी
The post नागपुर: प्रमिलाताई मेढ़े का निधन, संघ प्रमुख मोहन भागवत ने दी श्रद्धांजलि appeared first on indias news.
You may also like
कल का मौसम 2 अगस्त 2025: बिहार, दिल्ली, राजस्थान से लेकर मध्य प्रदेश तक बारिश बढ़ाएगी मुश्किलें, जानिए अपने शहरों का हाल
सलमान खान की हीरोइन बनी थी 17 साल की लड़की, अब छोटी- सी ड्रेस पहन ढा रही कयामत, सई का ग्लैमर देख फिसला सबका दिल
job news 2025: आरवीएनएल में निकली हैं इन पदों पर भर्ती, आप भी कर दें इस तारीख तक आवेदन
Job News: 10277 पदों की भर्ती के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, ये है अन्तिम तारीख
ENG vs IND: करुण नायर ने जीत लिए करोड़ों दिल, क्रिस वोक्स के चोटिल होने के बाद नहीं भागा चौथा रन