साबरकांठा, 25 अक्टूबर . Gujarat के साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर तालुका में स्थित हापा गांव का प्राथमिक स्कूल शिक्षा और समग्र विकास का अनूठा उदाहरण बन गया है. इस स्कूल में न केवल बच्चों को आधुनिक शिक्षा दी जा रही है, बल्कि उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं.
Gujarat Government की ‘स्कूल ऑफ एक्सीलेंस’ योजना के तहत स्थापित इस स्कूल की मॉडर्न लाइब्रेरी ने बच्चों और युवाओं के लिए नए अवसर खोले हैं. यह लाइब्रेरी न केवल स्कूल के विद्यार्थियों, बल्कि गांव के युवाओं के लिए भी 24 घंटे खुली रहती है, जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मददगार साबित हो रही है.
स्कूल के प्रिंसिपल राजेंद्र सिंह परमार ने बताया, “हमारी लाइब्रेरी में 50 रीडिंग टेबल, मुफ्त वाई-फाई, प्रत्येक टेबल पर पर्सनल टेबल लैंप और विभिन्न विषयों की पुस्तकें उपलब्ध हैं. गांव वालों ने 50 रुपए से लेकर 50 हजार रुपए तक का योगदान दिया, जिससे यह लाइब्रेरी बन सकी.”
इस सामुदायिक सहयोग ने लाइब्रेरी को एक मॉडर्न हब में तब्दील कर दिया, जहां बच्चे और युवा दोनों लाभान्वित हो रहे हैं. लाइब्रेरी में कंप्यूटर और इंटरनेट सुविधा उपलब्ध होने से विद्यार्थी एनएमएमएस, सीईटी और नवोदय जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी आसानी से कर पा रहे हैं.
छात्रा प्रियांशी ने कहा, “हमारी लाइब्रेरी में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पुस्तकें उपलब्ध हैं. यह हमें पढ़ाई में बहुत मदद करती है.”
वहीं, हापा गांव की निवासी मनीषा परमार ने बताया, “लाइब्रेरी में India और Gujarat का इतिहास, भूगोल, सांस्कृतिक इतिहास और करेंट अफेयर्स की किताबें मिलती हैं. हम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी अच्छे से कर पाते हैं.”
लाइब्रेरी की खासियत यह है कि यह रात-दिन खुली रहती है, जिससे नौकरी की तैयारी करने वाले युवा भी इसका लाभ उठा रहे हैं.
हापा प्राथमिक स्कूल की यह पहल आसपास के गांवों के लिए प्रेरणा बन गई है. अन्य स्कूलों के शिक्षक भी यहां की सुविधाओं का अध्ययन करने आते हैं. यह स्कूल सीमित संसाधनों के बावजूद उत्कृष्ट परिणाम देने का उदाहरण है. Gujarat Government की ‘स्कूल ऑफ एक्सीलेंस’ योजना ने 2023 से अब तक 2,000 से अधिक स्कूलों को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा का स्तर सुधरा है.
–
एससीएच/डीकेपी
You may also like

भारत साल के अंत तक पूरी तरह से बंद कर देगा रूसी तेल खरीदना... एशिया दौरे पर आए डोनाल्ड ट्रंप का फिर बड़ा दावा

लखपति हैं इस गौशाला की 28 गायें बैंक में है 1-1` लाख की एफडी जाने कैसे अमीर बनी

NZ vs ENG: हैरी ब्रूक की 135 रनों की पारी हुई बेकार, न्यूजीलैंड ने पहले वनडे में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया

जब किन्नर मांगे पैसे तो कह दे बस ये शब्द इससे` बदल जाएगी आपकी किस्मत

इस फिल्म के एक सीन में झोंकी गई मुंबई के सब जेनरेटर की ताकत, 108 साल पुरानी बुक से ली कहानी, जीते 5 नेशनल अवॉर्ड




