नई दिल्ली, 28 अप्रैल . इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में मुंबई इंडियंस की दमदार वापसी एक बड़ी हाइलाइट है. इस सीजन में एमआई की शुरुआत लगातार दो हार के साथ हुई थी. इसके बाद उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 8 विकेट से बड़ी जीत दर्ज करके अपना खाता खोला. इसके बाद उन्हें फिर से लगातार दो हार का सामना करना पड़ा. पांच मैच में सिर्फ एक जीत के बाद एमआई के प्रदर्शन को लेकर तमाम तरह की आशंकाएं थीं. लेकिन अब लगातार पांच मैच जीतकर पांच बार के चैंपियन मुंबई इंडियंस फिर से दहाड़ रहे हैं.
हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम ने शुरुआती पांच मैचों के बाद जिस तरह से वापसी की है, वह काबिले तारीफ है. मुंबई इंडियंस को हालिया जीत रविवार को मिली, जब उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स को 54 रनों से हरा दिया. मुंबई इंडियंस अगर एक और मैच जीत लेती है तो यह एक ही सीजन में लगातार जीत के मामले में उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बराबरी होगी.
एमआई की लगातार पांच जीत के बाद जो आंकड़े निकलकर आते हैं, वे बड़े ही दिलचस्प हैं. एमआई का एक ही सीजन में लगातार छह जीत का रिकॉर्ड सीजन 2008 में आया था. लेकिन तब यह टीम न तो खिताब जीत पाई थी और न ही प्लेऑफ में ही पहुंच पाई थी. लेकिन, इसके बाद एमआई ने पांच ऐसे सीजन खेले हैं जहां उन्होंने लगातार पांच जीत दर्ज की और हर बार फाइनल में एंट्री दर्ज की. इन पांचों सीजन में उन्होंने कमाल किया और चार बार खिताब जीतकर अपना वर्चस्व कायम किया. सिर्फ एक ही बार एमआई की टीम 2010 के सीजन में रनर-अप रहकर खिताब नहीं जीत पाई थी. इसके बाद 2013, 2015, 2017 और 2020 ऐसे सीजन थे जहां एमआई ने लगातार पांच जीत दर्ज की और खिताब भी अपने नाम किया.
अब सीजन 2025 में भी लगातार पांच जीत के बाद एमआई अंक तालिका में टॉप-4 में पहुंच चुकी है. रोहित शर्मा का बल्ला भी रन बना रहा है. गेंदबाजी में बुमराह की फॉर्म देखकर लग रहा है कि वह अपनी अच्छी फिटनेस के साथ अपनी लय हासिल कर चुके हैं. ऐसे में अगर आंकड़े कुछ बयां करते हैं तो वह यही है कि एमआई मौजूदा सीजन में भी धमाल करने के लिए तैयार है. आंकड़े एमआई को फाइनल में एक बार फिर एंट्री दिलाते नजर आते हैं. हालांकि, एमआई को अभी और निरंतरता की जरूरत होगी, क्योंकि उनका यह प्रदर्शन तब आया है जब उनके सामने अभी लीग स्टेज में चार और मैच खेलने बाकी हैं.
फिलहाल प्लेऑफ में जाने वाली टीमों के बीच तगड़ी टक्कर है. एमआई इस समय तीसरे पायदान पर मौजूद है और उसके 12 अंक हैं. टॉप पर मौजूद आरसीबी टीम के 10 मैचों में 14 अंक हैं. दूसरे स्थान पर मौजूद जीटी 8 मैचों में ही 12 अंक हासिल कर चुकी है. चौथे स्थान पर मौजूद दिल्ली कैपिटल्स 9 मैचों में 12 अंक हासिल कर चुकी है.
यानी, मुंबई इंडियंस के पास न तो आत्ममुग्धता का समय है और न ही वे रिलैक्स हो सकते हैं. उनको टॉप-4 में बने रहने के लिए बाकी चार मैचों में भी पूरा दमखम झोंकना होगा. आदर्श तौर पर एमआई की नजरें टॉप-2 स्थान पर होंगी, जिसके लिए उनको लगातार जीत का सिलसिला बनाए रखना होगा ऐसा होता है तो वह न केवल खिताब की रेस में बहुत आगे हो जाएंगे, बल्कि 2008 के सीजन में बनाया लगातार जीत का रिकॉर्ड भी तोड़ देंगे.
–
एएस/
The post first appeared on .
You may also like
IPL 2025: आज जयपुर में सचिन का ये रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं साई सुदर्शन, इस पर भी होगी नजर
रचना तिवारी ने स्टेज पर लगाई आग! 'मैं तो उसकी दीवानी बनूंगी' पर ऐसा नाचीं कि ताऊ भी हो गए बेकाबू, वीडियो वायरल!
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत में बैन किए गए शोएब अख्तर, बासित अली के यूट्यूब चैनल
ट्रेन के बाथरूम से आ रही थीं बस बस की आवाजें, युवकों ने खोला दरवाजा, देखते ही उड़े होश…. सफर कर रहे युवकों ने महिला को▫ ⤙
Bitcoin Price Surges Past $94,000 as Institutional Demand and Whale Accumulation Strengthen Rally