Patna, 30 अक्टूबर . केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घोषणा की है कि सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में एक नवंबर से 15 नवंबर तक Gujarat के एकता नगर में ‘India पर्व’ का आयोजन किया जाएगा.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “सरदार पटेल का देश को एक करने, आज के India के निर्माण और ‘एक भारत’ बनाने में महत्वपूर्ण योगदान था. इस बार सरदार पटेल की 150वीं जयंती है. 2014 से हर 31 अक्टूबर को Prime Minister केवड़िया जाते हैं और सरदार पटेल की भव्य प्रतिमा के सामने एक परेड का आयोजन होता है. क्योंकि यह 150वीं जयंती है, इस बार विशेष आयोजन हो रहा है.”
उन्होंने कहा, “गृह मंत्रालय ने तय किया है कि हर 31 अक्टूबर को भव्य परेड का आयोजन होगा. परेड के दौरान सुरक्षाबल और राज्य Police बल अपने कौशल, अनुशासन और वीरता का प्रदर्शन करेंगे. यह परेड देश की एकता और अखंडता को सुनिश्चित करने के लिए है.”
Patna में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आगे कहा, “इस बार रन फॉर यूनिटी को भी बड़े स्तर पर आयोजित करने का फैसला लिया गया है. देश के सभी राज्य, केंद्र शासित प्रदेश, जिले, Police स्टेशन, स्कूल और यूनिवर्सिटीज में रन फॉर यूनिटी का आयोजन होगा.”
केंद्रीय गृह मंत्री ने घोषणा की, “एक से 15 नवंबर तक ‘India पर्व’ के दौरान अलग-अलग राज्यों का प्रतिनिधित्व करने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम और विविध खाद्य महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. यह उत्सव 15 नवंबर को बिरसा मुंडा जयंती के अवसर पर आयोजित विशेष कार्यक्रमों के साथ संपन्न होगा, जिसमें देशभर की जनजाति की सांस्कृतिक विविधताएं, खाद्य परंपराएं, पोशाक की परंपराएं, शिल्पकला, लोक कला और संगीत का अद्भुत समन्वय बनाया जाएगा.”
इस दौरान, गृह मंत्री अमित शाह ने सरदार पटेल को देश की एकता और अखंडता की प्रतिमूर्ति बताया. उन्होंने कहा, “हम जानते हैं कि सरदार पटेल देश के लिए एक व्यक्ति नहीं, बल्कि एक विचारधारा हैं.”
उन्होंने कहा, “सरदार पटेल के निधन के बाद कांग्रेस पार्टी ने उनकी विरासत को मिटाने की कोशिश की. उनके ‘India रत्न’ सम्मान को 41 साल तक टाला और उन्हें कोई स्मारक भी नहीं दिया. लेकिन Prime Minister मोदी के Gujarat के Chief Minister बनने के बाद ही उन्होंने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के विजन को शुरू किया और सरदार पटेल स्मारक की स्थापना की.”
–
डीसीएच/
You may also like

'बिग बॉस 19' से निकलते ही बसीर अली ने नेहल से बनाई दूरी, किया अनफॉलो, बोले- मेरे पीठ पीछे बात की, कैसी दोस्ती

'कांग्रेस चाह रही राजद का नुकसान, इसलिए प्रचार के लिए उतारे बिहार विरोधी नेता', छपरा में बोले पीएम मोदी

Permission Of RSS Route March In Kharge Bastion: कर्नाटक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के क्षेत्र में आरएसए के रूट मार्च को मंजूरी, बेटे प्रियांक खरगे संगठन के हैं विरोधी

कार्लसन ने जीता क्लच शतरंज चैंपियंस शोडाउन, जानिए किस स्थान पर रहे गुकेश?

चक्रवात 'मोंथा' को लेकर बड़ा अपडेट, बंगाल के कुछ हिस्सों में भारी बारिश संभावना




