भुवनेश्वर, 7 अक्टूबर . बीजू जनता दल (बीजद) ने Monday को भाजपा नीत Odisha Government पर तीखा हमला बोला और राज्य भर में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त होने का आरोप लगाया. वरिष्ठ बीजद नेता भृगु बक्सीपात्रा ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए ब्रह्मपुर में वरिष्ठ अधिवक्ता और भाजपा नेता पीताबास पांडा की नृशंस हत्या को बिगड़ती शासन व्यवस्था और बढ़ते अपराध का उदाहरण बताया.
बक्सीपात्रा ने कहा, “एक वरिष्ठ वकील की बेरहामपुर स्थित उनके घर के ठीक बाहर निर्मम हत्या एक बेहद गंभीर और संवेदनशील मामला है. वह राज्य बार काउंसिल के सदस्य और भाजपा नेता भी थे. बीजू जनता दल इस गंभीर घटना की कड़ी निंदा करता है.”
उन्होंने आगे कहा कि भाजपा Government के सत्ता में आने के बाद से Odisha की कानून-व्यवस्था “पूरी तरह से चरमरा गई है.” बक्सीपात्रा ने कहा, “पिछले 15 महीनों में ही गंजम जिले में 128 हत्याएं हो चुकी हैं. हैरानी की बात यह है कि सिर्फ 24 घंटों में तीन हत्याएं हुईं.”
उन्होंने आगे कहा, “वही Police बल जिसने कभी नवीन Patnaयक के कार्यकाल में अपराध पर नियंत्रण रखा था, अब एक भी मामले की ठीक से जांच करने में विफल रहा है.”
बक्सीपात्रा ने हाल की कई हिंसक घटनाओं का जिक्र किया, जिनमें राउरकेला में डबल मर्डर, पुरी के कनास इलाके में एक Governmentी बस में यात्रियों पर जानलेवा हमला और कटक में सांप्रदायिक हिंसा शामिल है. उन्होंने कहा, “Odisha में पहले कभी हिंदू-मुस्लिम दंगे नहीं हुए थे. भाईचारे के शहर के रूप में जाना जाने वाला कटक, पिछले तीन दिनों से सांप्रदायिक तनाव के कारण कर्फ्यू में है.”
वरिष्ठ बीजद नेता ने गंजम से शुरू हुए सब-इंस्पेक्टर भर्ती पेपर लीक कांड का हवाला देते हुए, वर्तमान Government के तहत कथित भ्रष्टाचार और अपराधीकरण पर भी प्रकाश डाला.
बक्सीपात्रा ने कहा, “भाजपा Government Odisha के लोगों की शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने में पूरी तरह विफल रही है. Chief Minister , जिनके पास गृह विभाग भी है, को ज़िम्मेदारी लेनी चाहिए और नागरिकों के बीच सामान्य स्थिति और विश्वास बहाल करना चाहिए.” उन्होंने आगे कहा कि नवीन Patnaयक के 24 साल के शासन के दौरान बनी शांति और सद्भाव को वापस लाया जाना चाहिए.
–
एएसएच/डीएससी
You may also like
हाई कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार के दो सितंबर के आदेश पर अंतरिम रोक लगाने से किया इनकार
निठारी सीरियल हत्या के एक मामले में दोषी सुरेंद्र कोली की क्यूरेटिव याचिका पर फैसला सुरक्षित
नक्सल आंदोलन में बड़ा मोड़: माड़ डिवीजन कमेटी ने किया हथियार डालने का ऐलान, 15 अक्टूबर तक शांति प्रक्रिया में शामिल होंगे नक्सली
सुरक्षा और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए हिंदुस्तान जिंक के ज़ावर ग्रुप ऑफ माइन्स में कार्यशाला आयोजित की गई
ट्रंप के ग़ज़ा प्लान पर इसराइली मीडिया की प्रतिक्रिया, 'ट्रंप जो कहेंगे उसे नेतन्याहू को मानना ही पड़ेगा'