Next Story
Newszop

झारखंड : गिरिडीह में कपड़े की दुकान में भीषण आग, दो लोग फंसे, लाखों का नुकसान

Send Push

गिरिडीह, 21 अप्रैल . झारखंड के गिरिडीह शहर के पचंबा इलाके में कपड़े की एक बड़ी दुकान में भीषण आग लग गई. एक महिला और बच्ची आग की लपटों के बीच फंसी हैं, जिन्हें बाहर निकालने की कोशिश चल रही है. “खुशी मार्ट” नामक यह दुकान मारवाड़ी मोहल्ले में एक तीन मंजिली इमारत में स्थित है. निचले तल पर दुकान चलती है, जबकि ऊपर के दो मंजिल पर दुकान मालिक दिनेश डालमिया और उनके परिवार के लोग रहते हैं.

बताया गया कि सोमवार करीब तीन बजे दुकान से आग की लपटें उठने लगीं. दुकान की ऊपरी मंजिल पर रहने वाले लोगों को इसका पता तब चला, जब धुएं का गुबार उनके कमरों तक पहुंचा. उनकी चीख-पुकार से आस-पास के लोगों की नींद खुली और इसके बाद आग बुझाने का प्रयास शुरू हुआ. घर में मौजूद छह लोगों में से चार को सुरक्षित निकाल लिया गया, लेकिन एक महिला और एक बच्ची फंसी रह गईं.

आग में कपड़े की दुकान पूरी तरह स्वाहा हो गई है. ऊपरी तल पर स्थित घर के कीमती सामान भी नष्ट हो गए हैं. सूचना मिलते ही पचंबा थाना पुलिस और दमकल की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं. आग इतनी भयावह है कि इसे बुझाने में दमकल की कई गाड़ियां लगाई गई हैं. हादसे के पांच घंटे बाद भी इस पर काबू नहीं पाया जा सका है.

घटनास्थल पर डीएसपी कौसर अली, सदर सब डिविजनल मजिस्ट्रेट यशवंत श्रीकांत वीसूपते और थाना प्रभारी राजीव कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद हैं. राहत व बचाव कार्य जारी है. इलाके में सुरक्षा के लिहाज से बैरिकेडिंग कर दी गई है और लोगों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील की गई है.

झारखंड में पिछले 40 दिनों के दौरान आग लगने की दो बड़ी घटनाओं में नौ लोगों की मौत हुई है. गढ़वा जिला अंतर्गत गोदारमाना बाजार में 10 मार्च को पटाखा दुकान में भीषण आग लगने से तीन बच्चों सहित पांच लोगों की मौत हो गई थी. 17 मार्च को पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के गीतिलिपि गांव में एक घर में लगी आग की चपेट में आकर चार बच्चों की जान चली गई थी.

एसएनसी/एएस

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now