New Delhi, 13 अक्टूबर . नंद नगरी Police ने त्योहारी सीजन से पहले अवैध पटाखों की बिक्री और भंडारण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. Police ने 160 किलोग्राम प्रतिबंधित पटाखे जब्त किए और एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई लोकल Police, एआरएससी और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने की.
दिल्ली Police को मुखबिर से सूचना मिली थी कि डी-ब्लॉक नंद नगरी में पटाखों का अवैध गोदाम बनाया जा रहा है, जहां भारी मात्रा में प्रतिबंधित पटाखे रखे गए हैं. सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर केके शर्मा के नेतृत्व में एक टीम ने गोदाम पर छापेमारी की, जहां भारी मात्रा में अवैध पटाखे बरामद हुए. Police ने नंद नगरी निवासी 46 वर्षीय किशन सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
पूछताछ में किशन सिंह ने बताया कि वह सस्ते दामों पर पटाखे खरीदकर दिल्ली में ऊंचे दामों पर बेचता था. उसके पिता की उक्त पते पर दुकान थी, जिसे पटाखों पर प्रतिबंध के बाद उसने अवैध कारोबार के लिए इस्तेमाल किया.
Police ने लोगों से अपील की है कि वे अवैध पटाखों की बिक्री की सूचना तुरंत दें, ताकि शहर में सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. जांच अभी जारी है.
इसी क्रम में 6 अक्टूबर को भी दिल्ली के शाहदरा जिले की Police ने 746 किलोग्राम प्रतिबंधित पटाखे जब्त किए थे और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था. यह कार्रवाई शाहदरा जिले की एएसबी सेल, फर्श बाजार थाना और विशेष स्टाफ की संयुक्त टीमों ने की थी.
इंस्पेक्टर अजय करण के नेतृत्व में छापेमारी की गई थी और 54 वर्षीय राम जीवन गर्ग को 460.35 किलोग्राम प्रतिबंधित पटाखों के साथ गिरफ्तार किया गया था. पूछताछ में राम जीवन ने बताया था कि उसने मेरठ से सस्ते दामों पर पटाखे खरीदे और दिल्ली में मुनाफे के लिए बेचे थे. इस मामले में फर्श बाजार थाने में First Information Report दर्ज की गई थी.
–
एसएके/वीसी
You may also like
जीएसटी सुधार से प्रोडक्ट्स सस्ते हुए, मध्यम वर्ग के लिए खरीदना हुआ आसान
सुल्तान जोहर कप में भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानियों संग किया हाई-फाइव? वायरल वीडियो में दंग करने वाले विजुअल
मेडागास्कर में तख्ता-पलट, सेना ने संभाली कमान
दिल्ली में हवा की गुणवत्ता हुई खराब, स्मॉग का खतरा बढ़ा (लीड-1)
India To Resume International Postal Services To US : अमेरिका के लिए फिर से शुरू हो रही डाक पार्सल सेवाएं, सीमा शुल्क छूट खत्म किए जाने के चलते भारत ने लगाई थी रोक