New Delhi, 28 अक्टूबर . President द्रौपदी मुर्मू भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान में उड़ान भरेंगी. President 29 अक्टूबर यानी Wednesday को Haryana में स्थित अंबाला वायुसेना स्टेशन का दौरा करेंगी, जहां वह वायुसेना के अत्याधुनिक लड़ाकू विमान ‘राफेल’ में एक सॉर्टी (उड़ान) भरेंगी. यह अवसर भारतीय वायुसेना के लिए गौरव का क्षण होगा.
बता दें कि देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर आसीन President India की तीनों सेनाओं की सर्वोच्च कमांडर भी हैं. President सचिवालय ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि इससे पहले President द्रौपदी मुर्मू ने 8 अप्रैल 2023 को असम के तेजपुर वायुसेना स्टेशन पर सुखोई-30 एमकेआई लड़ाकू विमान में उड़ान भरी थी. उस समय उन्होंने भारतीय वायुसेना के पायलटों के साथ अनुभव साझा करते हुए वायुसेना की दक्षता, अनुशासन और समर्पण की सराहना की थी.
भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान में President की उड़ान का यह अनुभव भारतीय वायुसेना की आधुनिकता, क्षमता और आत्मनिर्भर India के रक्षा प्रयासों का प्रतीक माना जा रहा है. अंबाला वायुसेना स्टेशन, राफेल स्क्वाड्रन की तैनाती का प्रमुख केंद्र है और इसे India की हवाई सुरक्षा का महत्वपूर्ण आधार माना जाता है.
President द्रौपदी मुर्मू के इस दौरे के दौरान वायुसेना प्रमुख तथा वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे. इस सॉर्टी के माध्यम से President भारतीय वायुसेना के पराक्रम, तकनीकी दक्षता और सैन्य शक्ति के योगदान को एक बार फिर सलाम करेंगी.
गौरतलब है कि India और फ्रांस के बीच राफेल मरीन लड़ाकू विमानों का सौदा भी हो चुका है. राफेल मरीन विमानों की खरीद के लिए यह Government-से-Government की डील है. इस डील के तहत फ्रांस द्वारा भारतीय नौसेना को मरीन (एम) श्रेणी के 26 राफेल विमानों की आपूर्ति की जाएगी.
तय सौदे के मुताबिक, भारतीय नौसेना को फ्रांस द्वारा 26 राफेल मरीन फाइटर जेट की डिलीवरी दी जाएगी. इनमें से 22 फाइटर जेट सिंगल-सीटर होंगे. वहीं, नौसेना को चार ट्विन-सीटर वेरिएंट के ट्रेनिंग राफेल विमानों की डिलीवरी भी की जाएगी.
Prime Minister Narendra Modi की अध्यक्षता वाली सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीएस) ने नौसेना के लिए फ्रांस से 26 राफेल-एम लड़ाकू विमानों की खरीद को मंजूरी दी थी. सीसीएस से मिली इस मंजूरी के बाद यह डील हुई.
–
जीसीबी/डीकेपी
You may also like

दाऊद इब्राहिम का खास, मुंबई के ड्रग कारोबार का हेड, जानिए गोवा से अरेस्ट दानिश चिकना कौन और कैसे NCB ने पकड़ा

अनिच्छा, परेच्छा और स्वेच्छा, जीवन के तीन अदृश्य नियम क्या हैं

Cyclone Montha : चक्रवात 'मोंथा' ने मचाई तबाही, आंध्र के कई जिलों में भारी नुकसान

SBI SCO Recruitment 2025: 103 स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर पदों के लिए आवेदन शुरू, हाथ से ना जानें दें मौका

IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले T20I में बारिश के कारण कम किए गए ओवर,अब इतने ओवरों का होगा मैच




