अहमदाबाद, 16 मई . भाजपा नेता रोहन गुप्ता ने कांग्रेस सहित विपक्षी दलों की मानसिकता पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विपक्षी पार्टियों के नेताओं के सबूत मांगने, समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव द्वारा भारतीय सैन्य अधिकारियों के लिए जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने, और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के इंडी गठबंधन को लेकर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया भी दी.
रोहन गुप्ता ने न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा, “केंद्र सरकार ने जब आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाई थी, तब कांग्रेस समेत सभी दलों ने सरकार का समर्थन करने की बात कही थी. हालांकि उसके बाद कांग्रेस के नेता सरकार को घेरने का ही काम करते नजर आए हैं. लेकिन कुछ नेताओं ने न्यूट्रल रहकर सरकार के कार्य की अपने तरीके से तारीफ की है. ऐसे नेताओं को भी पार्टी विरोधी करार दिया जा रहा है. इसी कड़ी में अब पी चिदंबरम का नाम भी जुड़ गया है. कांग्रेस के लोगों को यह समझना जरूरी है कि हर बार सरकार का विरोध करना ठीक नहीं है, क्योंकि ऐसा करके आप कई बार देश का ही विरोध करने लग जाते हैं. ऑपरेशन सिंदूर पर पूरे विश्व ने भारत के नेतृत्व और सैन्य बल का लोहा माना है. ऐसे में ऑपरेशन पर सवाल उठाना सही नहीं है. यह हर बात का विरोध करने की नकारात्मक मानसिकता है, जिसको देशवासी कभी सपोर्ट नहीं करेंगे.
रोहन गुप्ता ने कहा कि इसी तरह से जब शशि थरूर जैसे विदेशी मामले के जानकार ने सरकार और सेना के पक्ष में बात की, तो भी कांग्रेस के लोगों को यह नागवार गुजरा. उन्होंने कहा कि हो सकता है इस बात के लिए चिदंबरम को भी नोटिस थमा दिया जाए. शशि थरूर पर भी सवाल उठाए गए हैं. यह कांग्रेस की दरबारी मानसिकता है. यह कांग्रेस की उस मानसिकता को दर्शाता है, जिसने पार्टी की विचारधारा को पूरी तरह से ऐसा रूप दे दिया है कि वह राष्ट्रविरोधी नजर आने लगी है.
रोहन गुप्ता ने कहा कि इंडिया ब्लॉक का बिखरना निश्चित था और यह काम हो रहा है.
कांग्रेस के राजस्थान से सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने भी सवाल उठाया है कि इस बात के ठोस प्रमाण नहीं हैं कि पहलगाम हमले में आतंकियों ने धर्म पूछकर पर्यटकों को गोली मारी थी. इस पर रोहन गुप्ता ने कहा कि पहले ऐसे नेता इस तरह का बयान देकर अलग नैरेटिव बनाने का प्रयास करते हैं और बाद में कांग्रेस यह कहकर किनारा कर लेती है कि यह नेता का निजी बयान था. हर बार ऐसे कन्नी काटने से कांग्रेस देश की जनता को क्या जवाब देगी. कांग्रेस को ऐसे नेताओं को सस्पेंड करके एक संदेश देना चाहिए कि वह सही मायनों में सरकार के साथ खड़ी है.
टीएमसी नेता ने भी ऑपरेशन सिंदूर पर सबूत मांगे हैं. इस पर रोहन गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस हो या तृणमूल कांग्रेस, दोनों ही आतंकवाद के खिलाफ केंद्र सरकार के साथ खड़े होने की बात करते हैं. लेकिन अंदरुनी तौर पर इन पार्टियों की मानसिकता इनके नेताओं के समय-समय पर दिए जाने वाले बयानों से साबित हो जाती है. इसलिए देश की जनता ऐसी मानसिकता पर भरोसा नहीं करती है. ये पार्टियां दिखाने के लिए भले ही तिरंगा यात्रा निकालती रहती हैं.
समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव द्वारा विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर की गई ‘जातिगत टिप्पणी’ को लेकर भाजपा नेता रोहन गुप्ता ने कहा, “यह मानसिकता स्पष्ट रूप से दर्शाती है कि इतने गंभीर राष्ट्रीय मुद्दे पर भी, जब पूरा देश एकजुट है, एक सेना अधिकारी के बारे में इस तरह का बयान देना समाजवादी पार्टी की असली मानसिकता को दर्शाता है. यही कारण है कि उत्तर प्रदेश की जनता ने कभी उन पर भरोसा नहीं किया और न ही कभी करेगी.”
–
एएस/
You may also like
17 मई को इन 4 राशियों के जीवन से दूर होगा धन का संकट, कारोबार में होगी अचानक बढ़ोतरी
Chelsea Triumphs Over Manchester United with a Narrow 1-0 Victory
Aaj Ka Panchang, 17 May 2025 : आज ज्येष्ठ कृष्ण पंचमी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
कियारा आडवाणी ने MET गाला 2025 में अपने बेबी बंप के साथ मचाई धूम
Maihar: जल्दी अमीर बनने के लिए ATM लूट का प्लान, कटर-हथौड़ा लेकर बूथ तक पहुंचे लेकिन हो गया 'खेल', 2 पकड़ाए