नई दिल्ली, 26 अप्रैल . पहलगाम में हुई आतंकी घटना पर भारत सरकार द्वारा सिंधु जल संधि के निलंबन पर पाकिस्तान की ओर से आई गीदड़ भभकी पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा कि आतंकवादियों को भेजने वाला देश अब किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.
शनिवार को न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि जो देश आतंकवादियों को भेजेगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा. पानी की एक बूंद भी नहीं दी जाएगी. उन्होंने कहा कि संधियां केवल वहां मायने रखती हैं जहां विश्वास होता है. जो बार-बार विश्वासघात करे उसे सबक सिखाना जरूरी है. इसलिए, आतंकवादियों और उनके आकाओं को सबक सिखाना महत्वपूर्ण है. पहलगाम में दानव बन आए आतंकवादियों पर कठोर कार्रवाई हो इसके लिए पूरा देश एकजुट है.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा सभी राज्यों को भेजे गए निर्देश पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि गृहमंत्री द्वारा राज्यों को जारी निर्देश राष्ट्रीय सुरक्षा नीति के तहत सख्त कार्रवाई की शुरुआत है. संदेश पक्का है, राष्ट्रीय हित सर्वोच्च है और भारत की धरती किसी भी रूप में आतंकवाद या उसके समर्थकों के लिए पनाहगाह नहीं बनेगी.
वक्फ कानून के खिलाफ मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि मुर्शिदाबाद में सुनियोजित तरीके से हिंदुओं पर हमला किया गया. यह सब बंगाल की सरकार के कारण हुआ है और सरकार की चुप्पी इसका सबूत दे रही है. महिलाओं और बच्चों पर अत्याचार की दिल दहलाने वाली कहानियां सामने आ रही हैं. ममता बनर्जी ने तुष्टिकरण की राजनीति के लिए अपराधियों को खुली छूट दी है. हिंदुओं पर अत्याचार किया जा रहा है. यह बेहद ही दूर्भाग्यपूर्ण है.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से मिली फटकार पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा कि राहुल गांधी, कांग्रेस और इंडी गठबंधन लगातार स्वतंत्रता सेनानियों और देश के लिए अपना सब कुछ कुर्बान करने वाले परिवारों की विरासत को बदनाम करने का अभियान चला रहे हैं. एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को ऐतिहासिक तथ्यों की याद दिलाई है. बार-बार फटकार के बावजूद उन्हें कोई पश्चाताप नहीं है, यह उनकी राजनीतिक जिद नहीं, बौद्धिक दिवालियापन को दर्शाता है. चुनाव में लगातार हारने वाले राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से फटकार मिली है. कांग्रेस को तय करना चाहिए कि उन्हें अपनी पार्टी चलाना है या फिर देश के स्वतंत्रता सेनानियों के अपमान का केंद्र चलाना चाहते हैं.
–
डीकेएम/
The post first appeared on .
You may also like
गजब: पटना पुलिस ने अचानक तीन युवकों को उठाया
ईरान के बंदरगाह पर भीषण विस्फोट, पांच की मौत और कम से कम 700 लोग घायल
झेलम नदी में बाढ़ आने के बाद पाकिस्तान ने आरोप लगाया, “भारत ने जानबूझकर पानी छोड़ा…”; पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में अलर्ट जारी
झारखंड : धनबाद से चार संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार, हथियार भी बरामद
एक या दो बार नहीं, बल्कि चार बार मोहम्मद शमी के नाम आईपीएल में अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हुआ; पहली ही गेंद पर ऐसा कारनामा