न्यूयॉर्क, 27 सितंबर . संयुक्त राष्ट्र महासभा में Pakistan के Prime Minister शाहबाज शरीफ के भाषण पर India ने प्रतिक्रिया दी. India के स्थायी मिशन की फर्स्ट सेक्रेटरी पेटल गहलोत ने आतंकवाद पर Pakistan का घेराव किया.
संयुक्त राष्ट्र में India के स्थायी मिशन की फर्स्ट सेक्रेटरी पेटल गहलोत ने कहा, “इस सभा ने सुबह-सुबह Pakistan के Prime Minister की बेतुकी नौटंकी देखी. उन्होंने एक बार फिर आतंकवाद का महिमा मंडन किया, जो उनकी विदेश नीति का मुख्य हिस्सा है. किसी भी स्तर का नाटक झूठ तथ्यों को छिपा नहीं सकता है. एक तस्वीर हजार शब्द कहती है, और हमने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान बहावलपुर और मुरीदके आतंकी ठिकानों में भारतीय सेना द्वारा मारे गए आतंकवादियों की कई तस्वीरें देखीं.
उन्होंने कहा कि जब Pakistanी सेना और Government के उच्च अधिकारी खुलेआम ऐसे खूंखार आतंकवादियों की प्रशंसा करते हैं तो इस Government की मंशा पर कोई शक नहीं रह जाता. Pakistan के Prime Minister ने India के साथ हाल के विवाद के बारे में भी अजीब बातें कहीं. इस मामले में रिकॉर्ड साफ है कि 9 मई तक Pakistan India पर और हमले करने की धमकी दे रहा था, लेकिन 10 मई को सेना ने सीधे हमसे लड़ाई रोकने की गुजारिश की.
पेटल गहलोत ने कहा, “सच तो यह है कि जैसे पहले भी हुआ है, India में निर्दोष नागरिकों पर आतंकी हमलों का जिम्मेदार Pakistan है. हमने ऐसे हमलों से अपने लोगों की रक्षा करने का अपना अधिकार इस्तेमाल किया है और हमलावरों एवं उनके सरगनाओं को सजा दिलाई है.”
उन्होंने आगे कहा कि Pakistanी Prime Minister ने India के साथ शांति की इच्छा जताई है. अगर वह सच में ईमानदार है तो रास्ता साफ है. Pakistan को तुरंत सभी आतंकी कैंप बंद कर देने चाहिए और India में वांछित आतंकवादियों को हमें सौंप देना चाहिए. यह भी अजीब है कि जो देश नफरत, कट्टरता और असहिष्णुता में डूबा हो, वह इस सभा को धर्म के मामलों पर उपदेश दे रहा है.
–
डीकेपी/
You may also like
IND vs WI 1st Test: मोहम्मद सिराज का कहर, टीम इंडिया ने 90 रन पर आधी वेस्टइंडीज टीम को किया आउट
पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले भारतीय महिला टीम को BCCI से मिले सख्त निर्देश, रविवार को वर्ल्ड कप में होगा महामुकाबला
सुनसान जगह देख बच्ची की मांग में भरा सिंदूर, बोला- अब ये मेरी पत्नी है… खींचकर ले जाने लगा तो मचा बवाल
CISF के नए डीजी IPS प्रवीर रंजन: शिक्षा और करियर की कहानी
कांतारा चैप्टर 1: दर्शकों की प्रतिक्रियाएं और फिल्म का प्रभाव