कोलकाता, 19 अक्टूबर . पश्चिम बंगाल में बढ़ती हिंसक घटनाओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता दिलीप घोष ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पर तीखा हमला बोला है.
उन्होंने टीएमसी पर डर और बल प्रयोग के जरिए चुनाव जीतने का आरोप लगाया और राज्य में लोकतंत्र की स्थिति पर गंभीर सवाल उठाए. उनका यह बयान दार्जिलिंग से BJP MP राजू बिस्ता के काफिले पर हुए हमले की घटना के बाद आया है.
दिलीप घोष ने कहा, “पश्चिम बंगाल में हर तरफ हिंसा बढ़ रही है. टीएमसी डर और धमकी देकर चुनाव जीतने की रणनीति अपनाती है. अगर जनप्रतिनिधि, सांसद और विधायक लोगों से खुलकर मिल नहीं सकते, तो लोकतंत्र का क्या मतलब रह जाता है? अगर ये लोग सुरक्षित नहीं हैं, तो आम नागरिक चुनाव में कैसे हिस्सा लेगा?”
उन्होंने यह भी कहा कि जैसे-जैसे एसआईआर की संभावना बढ़ रही है, टीएमसी का तनाव बढ़ता जा रहा है, जिसके चलते उनकी भाषा और रवैया बदल रहा है.
उन्होंने सवाल उठाया कि जब सांसद और विधायक जैसे लोग जनता से नहीं मिल सकते, तो लोकतांत्रिक प्रक्रिया कैसे सुचारू रूप से चल सकती है.
भाजपा नेता ने टीएमसी Government पर लोकतंत्र को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति चरमरा गई है. टीएमसी की रणनीति डर का माहौल बनाकर विपक्ष को दबाने और मतदाताओं को प्रभावित करने की है. पश्चिम बंगाल में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित कराना जरूरी है.
उन्होंने कहा कि अगर बंगाल में स्थिति नहीं सुधरी तो आम नागरिकों का लोकतांत्रिक प्रक्रिया में विश्वास कमजोर होगा, जो देश के लिए खतरनाक हो सकता है.
–
एकेएस/एबीएम
You may also like
अनूपपुर: आरएसएस व स्वयंसेवकों के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष पर मामला दर्ज
राजगढ़ःफेसबुक पर जिपं अध्यक्ष के बारे में अनर्गल बातें लिखने के मामले में कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन
राजगढ़ःबस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, कंडक्टर सहित दो घायल
शिवपुरी : दीपावली की भाईदूज पर जेल बंदियों से खुली मुलाकात में मिल सकेंगी उनकी बहनें
₹100000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार हुए SMS के डॉक्टर की तबीयत बिगड़ी, सामने आया कार्डियक प्रॉब्लम!