सोलन, 13 सितंबर . Himachal Pradesh में इस साल हुई भारी बारिश ने जनजीवन के साथ-साथ शिक्षा व्यवस्था को भी गहरी चोट पहुंचाई है. सोलन जिले में प्राथमिक शिक्षा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, अब तक लगभग 40 स्कूलों को आंशिक या पूर्ण रूप से नुकसान पहुंचा है. इन भवनों को हुए नुकसान का अनुमान करीब 1 करोड़ 90 लाख रुपए लगाया गया है.
विभाग के उप निदेशक मोहिंद्र चंद पिरटा ने Saturday को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इस साल Himachal Pradesh में हुई भारी बारिश से सोलन जिला भी प्रभावित हुआ है. शिक्षा विभाग के अनुसार, जिले में लगभग 40 स्कूलों को आंशिक या पूर्ण नुकसान हुआ है. स्कूलों को हुए नुकसान का अनुमानित मूल्य करीब 1 करोड़ 90 लाख रुपए है. मरम्मत और पुनर्निर्माण के लिए जिला उपायुक्त कार्यालय और उच्च विभाग को प्रस्ताव भेजा जा चुका है.
उन्होंने बताया कि क्षतिग्रस्त स्कूलों में से छह पूरी तरह से ढह गए हैं या इतने असुरक्षित हैं कि वहां बच्चों को पढ़ाना संभव नहीं है. कई स्थानों पर जमीन धंसने और भवन ढहने जैसी घटनाओं के कारण बच्चों को वैकल्पिक सुरक्षित भवनों में स्थानांतरित किया गया है. इन अस्थायी व्यवस्थाओं में पंचायत भवन, सामुदायिक केंद्र, निजी भवन और पास के सुरक्षित स्कूल भवन शामिल हैं.
उप निदेशक मोहिंद्र चंद पिरटा ने आगे बताया कि प्रभावित स्कूलों के स्थायी भवनों के लिए कार्ययोजना तैयार कर ली गई है. कुछ स्कूलों के नए भवनों का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है, लेकिन बजट की कमी के कारण इसे पूरा करने में देरी हो रही है. विभाग की ओर से अतिरिक्त बजट के लिए उच्च अधिकारियों को प्रस्ताव भेजा गया है. बच्चों की सुरक्षा और उनकी शिक्षा सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है. जैसे ही बजट स्वीकृत होगा, क्षतिग्रस्त भवनों का पुनर्निर्माण तेजी से पूरा किया जाएगा, ताकि बच्चों को सुरक्षित माहौल में पढ़ाई का अवसर मिल सके.
–
पीएसके
You may also like
बिहार की जनता समझदार, तेजस्वी यादव के झूठे वादे पर नहीं करेगी एतबार : शाइना एनसी
महिला विश्व कप: स्पिनर्स के लिए स्वर्ग बना बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम
देश का कृषि और ग्रामीण क्षेत्र नए इतिहास का साक्षी बनेगा : पीएम मोदी
लड़का होगा या लड़की जानने के लिए 3500` साल पहले अपनाया जाता था ये तरीका..जानिए
किसानों को उनके फसलों का सही दाम देने के लिए बनेगा नया एसओपी : शिल्पी