फरीदाबाद, 13 सितंबर . Haryana के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कांग्रेस पार्टी द्वारा Prime Minister Narendra Modi के खिलाफ एआई-जेनरेटेड वीडियो बनाए जाने की कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि ऐसी हरकतें राजनीति को गलत दिशा में ले जाती हैं.
कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने फरीदाबाद में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि Prime Minister Narendra Modi के आह्वान पर पूरे Haryana में सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा. यह पखवाड़ा पंडित दीनदयाल उपाध्याय और महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर आयोजित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस दौरान विभिन्न जनकल्याणकारी कार्यक्रमों के माध्यम से समाज सेवा की भावना को और मजबूत किया जाएगा.
विपुल गोयल ने इस मौके पर Prime Minister Narendra Modi का एआई जेनरेटेड वीडियो बनाए जाने की कड़ी निंदा की. उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि “मां सबकी मां होती है और राजनीति में भी इसका ध्यान रखा जाना चाहिए.” उन्होंने कहा कि ऐसी हरकतें राजनीति को गलत दिशा में ले जाती हैं.
इसके साथ ही विपुल गोयल ने पूर्व Chief Minister भूपेंद्र सिंह हुड्डा और सांसद दीपेंद्र हुड्डा पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज जब प्रदेश सरकार आपदा पीड़ितों की मदद के लिए क्षतिपूर्ति पोर्टल लेकर आई है तो विपक्षी नेता इस पर राजनीति कर रहे हैं, जबकि उनके शासनकाल में आपदा पीड़ितों को मात्र ढाई और पांच रुपए तक का मुआवजा दिया जाता था. उन्होंने स्पष्ट किया कि मौजूदा पोर्टल पर होने वाला आकलन पूरी तरह पारदर्शी होगा और इसमें भाई-भतीजावाद की कोई गुंजाइश नहीं रहेगी.
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि Haryana सरकार समाज के अंतिम छोर तक खड़े व्यक्ति को भी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है. इसी कड़ी में डॉग बाइट के मामलों में पीड़ितों को 10 हजार से लेकर 5 लाख रुपए तक का मुआवजा देने का प्रावधान किया गया है.
उन्होंने आगे कहा कि स्वच्छता और ऊर्जा उत्पादन की दिशा में प्रदेश सरकार तेजी से काम कर रही है. जल्द ही Haryana के तीन स्थानों पर कूड़े से बिजली बनाने के संयंत्र शुरू किए जाएंगे, जिससे न केवल कचरा प्रबंधन बेहतर होगा बल्कि ऊर्जा की भी अतिरिक्त आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी.
–
एएसएच/डीएससी
You may also like
तूफानी शतक से चूक पर भी ऋचा घोष ने बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड, महिला क्रिकेट में मचा दी सनसनी
ICC Women's WC 2025: ऋचा घोष ने तूफानी अंदाज में ठोके 94 रन, Team India ने साउथ अफ्रीका को दिया 252 रनों का लक्ष्य
Maruti को मिली कड़ी टक्कर! Tata Nexon ने मचाया धमाल, देखें सितंबर की टॉप 10 सेलिंग कारें
क्या बिग बॉस 19 में Malti Chahar और Tanya Mittal के बीच हुआ बड़ा विवाद? जानें पूरी कहानी!
क्या आपने कभी सोचा है सुहागरात का कमरा` फूलों से ही क्यों सजाया जाता है? इसके पीछे हैं खास धार्मिक और वैज्ञानिक कारण