New Delhi, 25 अक्टूबर . लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर Saturday को यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिली. हर कोई अपने परिवार और गांव पहुंचकर छठी मईया की आराधना करने को उत्साहित नजर आया.
25 अक्टूबर से ‘नहाय-खाय’ के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व की शुरुआत हो चुकी है. इसी के साथ दिल्ली से बिहार, Jharkhand और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ जुटी रही.
आनंद बिहार रेलवे स्टेशन पर पहुंचे यात्रियों ने से विशेष बातचीत में अपने अनुभव साझा किए. यात्रियों ने बताया कि इस बार रेलवे की ओर से बेहतर व्यवस्था की गई है. स्टेशन परिसर में अतिरिक्त टिकट काउंटर बनाए गए हैं, जहां आसानी से टिकट मिल रही है. वहीं, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी रेलवे प्रशासन ने सख्ती बरती है. आरपीएफ (रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स) के जवान लगातार निगरानी कर रहे हैं और यात्रियों को आवश्यक जानकारी दे रहे हैं कि किस जगह टिकट मिलेगा और किस प्लेटफॉर्म से ट्रेन रवाना होगी.
बिहार के मोतिहारी जा रहे यात्री अशोक कुमार ने से बातचीत में बताया कि आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर इस बार व्यवस्था बहुत अच्छी है. भीड़ होने के बावजूद सब कुछ नियंत्रण में है. आरपीएफ के जवान मुस्तैदी से काम कर रहे हैं और यात्रियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो रही है.
एक अन्य यात्री ने कहा कि टिकट काउंटर पर भीड़ होने के बावजूद सब कुछ व्यवस्थित तरीके से चल रहा है. सुरक्षा और सफाई व्यवस्था भी संतोषजनक है.
अपने परिवार के साथ बिहार जा रहे राजन कुमार ने कहा कि पहली बार इतनी भीड़ के बावजूद स्टेशन पर सब कुछ नियंत्रण में दिखा. टिकट से लेकर प्लेटफॉर्म तक की व्यवस्था शानदार है. आनंद विहार रेलवे प्रबंधन इस बार वाकई प्रशंसा का पात्र है.”
छठ पर्व के मद्देनजर रेलवे ने बिहार और उत्तर प्रदेश जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए कई स्पेशल ट्रेनें भी चलाई हैं.
–
एएसएच/डीकेपी
You may also like

India and China: 1990 में एक ही जगह थे भारत और चीन, फिर ड्रैगन कैसे निकल गया आगे, हर्ष गोयनका ने समझाई पूरी बात

पेइचिंग : 14वीं एनपीसी स्थायी समिति के 18वें सत्र का तीसरा पूर्णाधिवेशन आयोजित

पिल्ला वाले बयान पर भड़के सपा सांसद रमाशंकर, मंत्री OP राजभर को बताया BJP का पालतू, बोले- बिहार में हारेगी NDA

Palwal Metro: दिल्ली से पलवल जाने वालों के लिए गुड न्यूज, मेट्रो को मिली केंद्र की मंजूरी, 4,320 करोड़ के प्रोजेक्ट से जुड़ेगा NCR

सतीश शाह के निधन ने याद दिलाई सीपीआर की अहमियत, जानें जीवन बचाने में कैसे करता है मदद




