जौनपुर, 5 नवंबर . उत्तर प्रदेश में जौनपुर के सुजानगंज थाना क्षेत्र में Tuesday देर रात उस समय सनसनी फैल गई, जब सुल्तानपुर गांव के बाहर धान के खेत में एक 22 वर्षीय युवती का शव मिला. प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि उसकी गला रेतकर हत्या की गई है.
घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई. ग्रामीणों से सूचना मिलते ही Police प्रशासन मौके पर पहुंच गया. सीओ विवेक कुमार सिंह सहित Police के आला अधिकारी और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचे, जिन्होंने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया. युवती की पहचान स्थानीय निवासी के रूप में हुई है. उसके गले पर धारदार हथियार से वार के गहरे निशान पाए गए हैं.
परिजनों ने नरहन पुर निवासी अमित सरोज पर हत्या का आरोप लगाया है. परिवार का कहना है कि युवती और अमित के बीच प्रेम संबंध थे, लेकिन पिछले कुछ समय से दोनों के बीच विवाद चल रहा था. परिजनों का आरोप है कि इसी रंजिश के चलते अमित ने युवती की हत्या कर दी और शव को खेत में फेंककर फरार हो गया.
सीओ विवेक कुमार सिंह ने बताया कि हत्या का कारण प्रारंभिक जांच में प्रेम प्रसंग प्रतीत हो रहा है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए चार विशेष Police टीमों का गठन किया गया है, जो संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं. Police ने शव का पोस्टमार्टम कर लिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है.
उन्होंने बताया कि युवती के पड़ोसियों से भी पूछताछ कर मामले की जांच की जा रही है. परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. गांव में शांति बनाए रखने के लिए Police बल तैनात किया जा रहा है. फॉरेंसिक टीम की रिपोर्ट आने के बाद मामले में और साक्ष्य मिल सकते हैं.
वहीं, इस दिल दहला देने वाली घटना से इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है. ग्रामीणों ने Police से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की है. ग्रामीणों ने कहा कि खुलेआम गांव में युवती की हत्या होने पर कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
–
एसएके/वीसी
You may also like

हरियाणा जैसे वोट चोरी पैटर्न महाराष्ट्र में भी, राहुल गांधी के बाद हर्षवर्धन सपकाल ने लगाए चुनाव आयोग पर आरोप

यूपी में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज? रात में हो रही ठंड ने बढ़ा दी कंपकपी, AC और कूलर से लोगों की तौबा

सीपीयू में खाद्य प्रसंस्करण प्रशिक्षण कार्यक्रम 11 नवंबर से

वंदे मातरम' के 150 वर्ष पूर्ण होने पर 7 नवंबर को देशभक्ति कार्यक्रम

ये कैसी सनक! मोबाइल इस्तेमाल करने से रोका तो MBA स्टूडेंट ने लगा ली फांसी, जानें क्या है मामला




