New Delhi, 3 अक्टूबर . Prime Minister Narendra Modi Saturday को New Delhi के विज्ञान भवन में 62,000 करोड़ रुपए से अधिक की युवा-केंद्रित योजनाओं का शुभारंभ करेंगे. ये पहल देश में शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमिता को मजबूती प्रदान करेगी. कार्यक्रम में Prime Minister के दृष्टिकोण के अनुरूप आयोजित चौथे राष्ट्रीय कौशल दीक्षांत समारोह (कौशल दीक्षांत समारोह) का आयोजन भी होगा, जिसमें कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के तहत इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (आईटीआई) के 46 ऑल इंडिया टॉपर्स को सम्मानित किया जाएगा.
वे पीएम-सेतु (Prime Minister स्किलिंग एंड एम्प्लॉयबिलिटी ट्रांसफॉर्मेशन थ्रू अपग्रेडेड आईटीआई) योजना का भी शुभारंभ करेंगे, जिसमें 60,000 करोड़ रुपए का निवेश शामिल है. इस केंद्रीय प्रायोजित योजना के तहत देशभर के 1,000 Governmentी आईटीआई को हब-एंड-स्पोक मॉडल में उन्नत किया जाएगा, जिसमें 200 हब आईटीआई और 800 स्पोक आईटीआई होंगे.
प्रत्येक हब औसतन चार स्पोक से जुड़ा होगा, जिससे अत्याधुनिक तकनीक, डिजिटल लर्निंग सिस्टम, इन्क्यूबेशन सुविधाओं समेत क्लस्टर बनाए जाएंगे. प्रमुख उद्योग भागीदार इन क्लस्टरों का प्रबंधन करेंगे और बाजार की मांग के अनुरूप परिणाम-आधारित कौशल विकास सुनिश्चित करेंगे. इन हब में नवाचार केंद्र, प्रशिक्षक प्रशिक्षण सुविधाएं, विनिर्माण इकाइयां और प्लेसमेंट सेवाएं भी होंगी, जबकि स्पोक पहुंच बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करेंगे.
सामूहिक रूप से पीएम-सेतु India के आईटीआई पारिस्थितिकी तंत्र को पुनर्परिभाषित करेगा, इसे Governmentी स्वामित्व वाला लेकिन उद्योग-संचालित बनाएगा. योजना के कार्यान्वयन के प्रथम चरण में Patna और दरभंगा के आईटीआई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.
Prime Minister मोदी Saturday को 34 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 400 नवोदय विद्यालयों और 200 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में स्थापित 1,200 व्यावसायिक कौशल प्रयोगशालाओं का उद्घाटन करेंगे. ये प्रयोगशालाएं दूरदराज और जनजातीय क्षेत्रों के छात्रों को आईटी, ऑटोमोटिव, कृषि, इलेक्ट्रॉनिक्स, लॉजिस्टिक्स और पर्यटन जैसे 12 उच्च मांग वाले क्षेत्रों में व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान करेंगी.
यह पहल राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और सीबीएसई पाठ्यक्रम के अनुरूप है, जिसमें 1,200 व्यावसायिक शिक्षकों का प्रशिक्षण भी शामिल है ताकि उद्योग-संबंधी शिक्षा का व्यापक प्रसार हो सके.
यह कार्यक्रम बिहार में परिवर्तनकारी परियोजनाओं पर केंद्रित होगा, जो राज्य की समृद्ध विरासत और युवा जनसांख्यिकी को दर्शाती हैं. Prime Minister बिहार की संशोधित ‘Chief Minister निश्चय स्वयं सहायता भत्ता’ योजना का शुभारंभ करेंगे, जिसके तहत हर साल लगभग पांच लाख स्नातक युवाओं को दो साल के लिए एक हजार रुपए का मासिक भत्ता और मुफ्त कौशल प्रशिक्षण मिलेगा.
इसके अलावा, वे संशोधित ‘बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड’ योजना का भी शुभारंभ करेंगे, जिसके तहत 4 लाख रुपए तक पूरी तरह से ब्याज मुक्त शिक्षा ऋण मिल सकेगा. इस योजना के तहत अब तक 3.92 लाख से अधिक छात्रों को पहले ही 7,880 करोड़ रुपए से अधिक का ऋण मिल चुका है.
राज्य में युवा सशक्तिकरण को और मजबूत करने के लिए, Prime Minister औपचारिक रूप से बिहार युवा आयोग का शुभारंभ करेंगे, जो 18 से 45 वर्ष की आयु के लोगों के लिए एक वैधानिक आयोग है. इसका उद्देश्य राज्य की युवा आबादी की ऊर्जा को दिशा प्रदान करना है.
Prime Minister बिहार में जन नायक कर्पूरी ठाकुर कौशल विश्वविद्यालय का भी उद्घाटन करेंगे, जिसका उद्देश्य उद्योग-उन्मुख पाठ्यक्रम और व्यावसायिक शिक्षा प्रदान करके विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धी कार्यबल तैयार करना है.
वे पीएम-उषा (Prime Minister उच्चतर शिक्षा अभियान) के तहत बिहार के 4 विश्वविद्यालयों में नई शैक्षणिक और अनुसंधान सुविधाओं की आधारशिला रखेंगे. इनमें Patna विश्वविद्यालय, मधेपुरा में भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, छपरा में जय प्रकाश विश्वविद्यालय और Patna में नालंदा मुक्त विश्वविद्यालय शामिल हैं.
Prime Minister एनआईटी Patna के बिहटा परिसर को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. 6,500 छात्रों की क्षमता वाले इस परिसर में अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं. Prime Minister बिहार Government में 4,000 से अधिक नवनियुक्त उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र भी वितरित करेंगे. इसके अलावा, वे ‘Chief Minister बालक-बालिका छात्रवृत्ति’ योजना के तहत कक्षा 9 और 10 के 25 लाख छात्रों को 450 करोड़ रुपए की छात्रवृत्ति वितरित करेंगे.
–
डीसीएच/जीकेटी
You may also like
नितीश कुमार ने जेडीयू कार्यकर्ताओं की अहम बैठक की, एनडीए को मजबूत करने का आह्वान
लियोनल मेसी से जरूर मिलेंगे: सौरव गांगुली
राम पथ गमन से पहले बनेगा चित्रकूट में परिक्रमा पथ: मोहन यादव
क्या सरकार ने UPS की समयसीमा बढ़ा दी है? NPS से UPS में कैसे स्विच करें?
4, 4, 4, 4, 4, 4... ओवर की हर एक गेंद पर चौका, 21 साल का बल्लेबाज वो कर गया जो विराट कोहली पूरे करियर में नहीं कर पाए