Mumbai , 22 अक्टूबर . नए चैट शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ के लेटेस्ट एपिसोड में फिल्म निर्माता/निर्देशक करण जौहर और Actress जान्हवी कपूर मेहमान बनकर पहुंचे.
यहां करण जौहर ने Actress जान्हवी कपूर को यह कहकर चौंका दिया कि उनके परिवार के एक सदस्य के साथ उनका रिश्ता रहा है.
हालांकि, करण जौहर ने जल्द ही यह साफ किया कि उन्होंने यह बात मजाक में जान्हवी की प्रतिक्रिया जानने के लिए कही थी.
इस एपिसोड के दौरान ‘सच या झूठ’ नाम का गेम खेलते हुए जान्हवी कपूर ने करण जौहर को चुनौती दी, “हमें अपने बारे में एक शर्मनाक सच बताओ और एक झूठ गढ़ो और हम अनुमान लगाएंगे कि कौन सा सच है.”
करण ने शरारती मुस्कान के साथ जवाब दिया, “मैंने 26 साल की उम्र में अपनी वर्जिनिटी खो दी थी, और मैं आपके परिवार के एक सदस्य के साथ रिलेशनशिप में रहा हूं.” यह सुनते ही जान्हवी कपूर बहुत हैरान हुईं, और ट्विंकल और काजोल जोर से हंसने लगीं.
इसके तुरंत बाद करण जौहर ने कहा कि पहले वाली बात सच है और दूसरी झूठ. उन्होंने कहा, “मैं उस पार्टी में देर से पहुंचा था और मैं आपके परिवार के किसी भी सदस्य के साथ रिलेशनशिप में नहीं रहा हूं. हालांकि यह विचार मेरे मन में कई बार आया है.”
फिर काजोल और ट्विंकल खन्ना ने करण जौहर से अक्षय, अजय और पहाड़िया ब्रदर्स को उनकी खूबसूरती के हिसाब से रेट करने को कहा.
इस पर जान्हवी कपूर ने मजाक में शिखर पहाड़िया की तारीफ करते हुए कहा, “क्या मैं बस इतना कह सकती हूं कि शिखर घोड़े पर बहुत अच्छे लगते हैं? मुझे याद है जब शिखर पोलो खेल रहे थे और रणवीर मेरे साथ खड़े थे और उन्होंने कहा, ‘वह घोड़े पर बहुत अच्छे लगते हैं,’ और मैंने कहा, ‘हां.”
इस पर करण जौहर हंसने लगे और बोले, “खूबसूरती के हिसाब से अक्षय पहले, अजय दूसरे, और पहाड़िया ब्रदर्स को तीसरे नंबर पर रखूंगा. वे मेरे सामने ही बड़े हुए हैं, आप जानते हैं कि वे मेरे पड़ोसी हैं, वे मेरे अपार्टमेंट के नीचे की मंजिल पर रहते हैं.”
बता दें कि ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ को ट्विंकल खन्ना और काजोल होस्ट कर रही हैं. यह शो हर Thursday को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होता है.
–
जेपी/जीकेटी
You may also like
मलाइका अरोड़ा के 52वें बर्थडे पर एक्स बॉयफ्रेंड अर्जुन ने किया प्यारा पोस्ट, एक्ट्रस ने सोशल मीडिया पर दिया जवाब
कृष्णा अल्लावरु का किस्सा खत्म! महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक शब्द नहीं बोले बिहार कांग्रेस प्रभारी, क्यों
बांग्लादेश में खालिदा जिया की पार्टी के नेताओं पर जानलेवा हमला, एक की मौत, कई घायल
बिहार चुनाव 2025 : 'कोइरी' किंग बने तेजस्वी यादव! सबसे अधिक RJD ने दिये टिकट, नीतीश कुमार को पीछे छोड़ा
सीढ़ियां चढ़ने पर थकान: क्या यह स्वास्थ्य का संकेत है?