हासन, 20 अक्टूबर . कर्नाटक की सिद्धारमैया Government पर विपक्ष के नेता आर. अशोक ने Monday को जोरदार हमला बोला.
उन्होंने राज्यव्यापी सामाजिक, शैक्षणिक और आर्थिक जनगणना (जाति गणना) को लेकर कांग्रेस Government की कड़ी निंदा की, इसे वामपंथी और तुगलकी शासन का प्रतीक बताते हुए कहा कि जनता इसका कड़ा विरोध कर रही है.
अशोक ने कहा कि यह सर्वेक्षण Political रूप से प्रेरित है और समाज में विभाजन पैदा करने का षड्यंत्र है.
उन्होंने कहा, “सिद्धारमैया Government वामपंथी Government है, तुगलकी शासन है. Government को सर्वेक्षण कराने का कोई अधिकार नहीं है, यह केंद्र Government का विशेषाधिकार है. दशहरा बीत गया, त्योहार आ गए, लेकिन स्कूल अभी तक शुरू नहीं हुए. तीन महीने बाद भी सर्वेक्षण पूरा नहीं हुआ. सिद्धारमैया बच्चों की तरह जिद्दी हैं और कहते हैं कि 15 दिनों में इसे पूरा कर देंगे. यह प्रशासन नहीं, बल्कि तुगलकी शासन है.”
उन्होंने Government की आलोचना करते हुए सवाल किया कि क्या सर्वेक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया है? रोजाना खबरें आ रही हैं कि सर्वेक्षकों को कुत्तों ने काट लिया, आत्महत्या के मामले हुए और दुर्घटनाएं घटीं. समय पर काम न पूरा होने पर वेतन काटने की धमकी दी जा रही है. क्या यह गुंडागर्दी नहीं?
आर. अशोक ने खुद का उदाहरण देते हुए बताया कि उन्होंने और उनकी पत्नी ने सर्वे में केवल नाम, धर्म और जाति की सीमित जानकारी दी. अगर इससे ज्यादा जानकारी मांगी गई, तो मैं हस्ताक्षर नहीं करूंगा.
उन्होंने सुधा मूर्ति को धमकाने पर कांग्रेस की कड़ी आलोचना करते हुए कहा, “सुधा मूर्ति को जानकारी न देने पर धमकाया जा रहा है. वह धार्मिक महिला हैं, जो लाखों का टैक्स देती हैं. बाढ़ पीड़ितों की मदद की.”
हाईकोर्ट के निर्देश का हवाला देते हुए अशोक ने कहा कि कोर्ट के स्पष्ट आदेश के बावजूद Government ने अनदेखी की, जो न्यायपालिका का अपमान है.
उन्होंने वित्तीय कुप्रबंधन पर भी निशाना साधते हुए कहा, “पहले 165 करोड़ रुपए खर्च कर सर्वेक्षण के नतीजों को रद्द किया. अब 400 करोड़ रुपए फिर खर्च कर रहे हैं. यह जनता का पैसा है, जिसे बर्बाद किया जा रहा है.”
–
एससीएच/एएस
You may also like
उपराज्यपाल ने लद्दाख में तैनात भारतीय सेना के जवानों के साथ मनाई दिवाली
इस महिला ने शरीर के एक जगह छोड़ कर पूरे` शरीर पर बना दिया टैटो , पहले थी दूध सी सफेद, अब हो गई नीली
कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी और विदेश मंत्री अनीता आनंद ने दीपावली पर शुभकामनाएं दीं
सुहागरात मनाने को बेताब था दिव्यांग पति, दुल्हन छत से` कूद भागने लगी, लेकिन भगवान ने दी ऐसी सजा..
पोते ने शिफ्ट करवाई दादा की 50 साल पुरानी झोपड़ी,` बोला- आखिरी निशानी को यूं ही नहीं टूटने देता..