New Delhi, 19 सितंबर . विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीराज नायर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी केवल तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं और उनकी प्राथमिकता हमेशा मुस्लिम तुष्टीकरण रही है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी चुनावी हार के बाद बेबुनियाद बयानबाजी करते हैं, जो हास्यास्पद है.
उन्होंने 2014 के बाद Narendra Modi के नेतृत्व में देश के विकास और कांग्रेस की हार का जिक्र करते हुए कहा कि कर्नाटक और Himachal Pradesh जैसे राज्यों में कांग्रेस की Governmentें बनीं, फिर भी राहुल गांधी अन्य राज्यों के चुनाव में हार की जिम्मेदारी नहीं लेते. श्रीराज नायर ने कहा कि अब देश में तुष्टीकरण की राजनीति नहीं चलेगी और केवल हिंदू हित की बात करने वाले ही सत्ता में रहेंगे.
श्रीराज नायर ने हिंदू एकता पर जोर देते हुए कहा कि India के सभी हिंदू अपने पूर्वजों की विरासत को मानते हैं. भले ही कुछ का धर्मांतरण हुआ हो, सभी को राष्ट्र व राम के साथ चलना चाहिए. हर व्यक्ति को अपनी असलियत का बोध होना चाहिए और अपने पूर्वजों का सम्मान करना चाहिए.
विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि यदि मस्जिदों में राष्ट्रगान होता है तो इसमें कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए. सबसे जरूरी है कि हर नागरिक अपने राष्ट्र के प्रति गहरी निष्ठा रखे और एकता के साथ आगे बढ़े. यही India की सच्ची शक्ति है.
कर्नाटक में कांग्रेस Government पर निशाना साधते हुए श्रीराज नायर ने आरोप लगाया कि वह हिंदुओं को आपस में लड़ाने और उनकी जनसंख्या के मुद्दे पर षड्यंत्र रच रही है.
उन्होंने कहा कि धर्मांतरित होकर ईसाई बने लोगों को अनुसूचित जाति और जनजाति के लाभ नहीं मिलने चाहिए. कांग्रेस की यह नीति हिंदू समाज को बांटने में सफल नहीं होगी, क्योंकि हिंदू एकजुट हैं और अपने सामाजिक-धार्मिक मूल्यों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं.
इसके साथ ही श्रीराज नायर ने Prime Minister Narendra Modi की तारीफ की और कहा कि उनके नेतृत्व में India तेजी से विकास कर रहा है.
उन्होंने हाल ही में अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप द्वारा पीएम मोदी की प्रशंसा और भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत करने की बात को गर्व का विषय बताया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के प्रयासों से India की वैश्विक साख बढ़ी है और दोनों देशों की मित्रता और मजबूत होगी. इंफ्रास्ट्रक्चर और विकास के क्षेत्र में India नई ऊंचाइयों को छू रहा है, जिसकी चर्चा विश्व स्तर पर हो रही है.
–
एकेएस//वीसी
You may also like
Wife के नाम से SBI की इस FD में ₹2,00,000 करें निवेश और पाएं 41,034 रुपये का फिक्स ब्याज, सरकारी गारंटी के साथ
बिहार में 3 नहीं 2 ही चरणों में हो सकते हैं विधानसभा चुनाव, जानें कब होगा तारीखों का ऐलान
बिहार में विकास मित्रों की हो गई बल्ले-बल्ले, टैबलेट के लिए 25 हजार देगी नीतीश सरकार, शिक्षा सेवकों को 10 हजार स्मार्टफोन के लिए
शानदार योजना! बिहार की महिलाओं के लिए खुशखबरी, ये 2 फॉर्म भरें, 10000 का लाभ उठाएं
Shardiya Navratri 2025 1st Day Puja : नवरात्रि के पहले दिन शैलपुत्री माता की करें पूजा, जानें विधि, मंत्र, भोग विधान, आरती और व्रत कथा