फरीदाबाद, 1 सितंबर . हथिनी कुंड बैराज से 3,25,000 क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद फरीदाबाद में यमुना नदी के जलस्तर बढ़ने लगा है. बाढ़ की आशंका को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है. वहीं इसको लेकर social media पर गलत जानकारी शेयर करने वालों पर पुलिस नजर रख रही है.
बाढ़ के पुराने वीडियो वायरल किए जा रहे हैं. फरीदाबाद के डिप्टी कमिश्नर (डीसी) विक्रम सिंह यादव ने ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही है.
डिप्टी कमिश्नर विक्रम सिंह यादव ने प्रेस वार्ता में बताया कि पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश के चलते यमुना का जलस्तर बढ़ रहा है, जिसको लेकर प्रशासन अलर्ट है. गलत जानकारी शेयर करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
उन्होंने बताया, “बैराज से छोड़ा गया पानी अगले 24 घंटों में फरीदाबाद पहुंच सकता है, जिससे 2023 जैसी बाढ़ जैसे हालात फिर से उत्पन्न हो सकते हैं. डीसी ने यमुना किनारे बसे इलाकों के निवासियों से तत्काल अपने घर खाली कर ऊंचे स्थानों पर जाने की अपील की है.
जिला प्रशासन ने प्रभावित लोगों के लिए कम्युनिटी सेंटर और स्कूलों में ठहरने व भोजन की व्यवस्था की है.”
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि यमुना के किनारे बसे गांवों जैसे बसंतपुर, इस्माइलपुर, मंझावली और घरोड़ा में मुनादी कराई जा रही है. पुलिस को इन क्षेत्रों को जल्द से जल्द खाली कराने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि जान-माल का नुकसान न हो.
विक्रम सिंह यादव ने social media पर बाढ़ से संबंधित गलत जानकारी साझा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है और लोगों से भ्रामक खबरों पर विश्वास नहीं करने का आग्रह किया है.
उन्होंने कहा, “अफवाहें फैलाने से स्थिति और जटिल हो सकती है. प्रशासन ने स्थानीय लोगों की सहायता के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है, जिसके माध्यम से प्रभावित लोग जिला प्रशासन से संपर्क कर सकते हैं.”
उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है, ताकि किसी भी आपदा से निपटा जा सके.
–
एससीएच/वीसी
You may also like
उद्योग जगत ने जीएसटी सुधारों का स्वागत किया, कहा- कर व्यवस्था के सरलीकरण से व्यापार करने में होगी आसानी
सुकून भरी और गहरी नींद पाने के लिए अपनाएं ये असरदार टिप्स
Colon Cancer Prevention : 20-30 की उम्र में कोलन कैंसर? ये आदतें बदल देंगी आपकी जिंदगी
राष्ट्रीय राजमार्गों पर शून्य मृत्यु दर के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए एनएचएआई ने अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण
इंडिया गठबंधन में वर्चस्व की लड़ाई हावी, विपक्ष के नेता मानसिक अवसाद से ग्रस्त : दीपक उज्जवल