अजमेर, 12 अगस्त . अजमेर के बहुचर्चित अश्लील फोटो ब्लैकमेल कांड के चार आरोपियों को राजस्थान हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. हाईकोर्ट ने चारों को जमानत दे दी है. इनको पॉक्सो कोर्ट ने 20 अगस्त 2024 को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी.
हाईकोर्ट द्वारा आजीवन कारावास की सजा पर स्थगन आदेश जारी करने के बाद Tuesday को आरोपी नफीस चिश्ती, इकबाल भाटी, सलीम चिश्ती और सैयद जमीर हुसैन अजमेर केंद्रीय कारागृह से बाहर निकले.
आरोपियों ने पॉक्सो कोर्ट फैसले के खिलाफ राजस्थान हाईकोर्ट में अपील की थी. लगभग एक साल बाद 8 अगस्त को हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए सजा पर रोक लगाई और आरोपियों को जमानत प्रदान की. न्यायमूर्ति इंद्रजीत सिंह की एकलपीठ ने 2-2 जमानतदारों के आधार पर यह राहत दी.
एडवोकेट आरोपी पक्ष के वकील आशीष राजोरिया ने बताया कि आठ अगस्त को जो ऑर्डर किए गए थे, वे पेश किए गए. पॉक्सो कोर्ट ने Tuesday को यह आदेश दिया कि इनके दो-दो जमानती लाए जाएं. जमानती के असली दस्तावेज जमीन या मकान के होने चाहिए. आरोपियों के परिजनों ने उनकी जमानत तस्दी कराई है, जिसे स्वीकार कर लिया गया और हाईकोर्ट ने उनके रिहाई के आदेश दे दिए.
जमानत पर रिहा होकर जेल से बाहर आए मुख्य आरोपी नफीस चिश्ती ने कहा कि उन्हें उच्च न्यायालय पर पूरा भरोसा था, न्यायालय पर आज भी भरोसा है और कल भी भरोसा रहेगा, जो करेगा मालिक अच्छा करेगा.
–
एएसएच/डीएससी
You may also like
मम्मी-पापा मजदूरी को गए, बेटी ने सहेलियों संग रच डाला चोरी का गजब खेल!
ई-रिक्शा में बैठकर दबातीं महिला यात्रियों के पैर, फिर पलक झपकते कर लूट लेतीं गहने… बांदा में पकड़ी गईं महाराष्ट्र की 4 शातिर चोरनियां
स्कूल से निभा घर आते हीं सीधा दादाˈ के रूम मे जाती थी दादा भी निभा को बहुत प्यार करते थे
job news 2025: इन पदों पर निकली हैं भर्ती, कर सकते हैं आप भी योग्यता के अनुसार आवेदन
'लगभग सभी आईपीएल टीमों ने...', ब्रेविस ने जड़ा रिकॉर्ड शतक, तो एबीडि विलियर्स ने कह दी यह बड़ी बात