कटिहार, 26 अप्रैल . बिहार के कटिहार जिले के डंडखोरा थाना पर शनिवार को बड़ी संख्या में जुटे लोगों ने थाने पर हमला बोल दिया. ये सभी लोग हाजत में बंद एक शराब कारोबारी को छुड़ाने का प्रयास कर रहे थे. इस दौरान भीड़ ने जमकर हंगामा किया और पुलिसकर्मियों को भी निशाना बनाया.
इस अचानक हुए हमले में तीन से चार पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है. पुलिस को आत्मरक्षार्थ हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को डंडखोरा थाने की पुलिस ने रायपुर गांव से एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया था. इसकी सूचना शनिवार को जब गांव के लोगों को लगी तो वे उग्र हो गए. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस बेवजह परेशान कर रही है.
पुलिस हिरासत से शराब कारोबारी सूरज कुमार को छुड़ाने के लिए बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और लाठी-डंडों से लैस होकर थाना परिसर में पहुंच गए. यहां लोगों ने जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ की. इस बीच, जब पुलिस ने मोर्चा संभाला तो लोग और उग्र हो गए और पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की. इस दौरान तीन से चार पुलिसकर्मियों को चोट भी लगी है.
पुलिस ने आत्मरक्षा में और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए चार से पांच राउंड हवाई फायरिंग भी की. कटिहार के पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने को बताया कि अब स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. उन्होंने कहा कि शराब तस्कर अभी भी पुलिस हिरासत में है. उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच होगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. एक आरोपी को छुड़ाने की कोशिश की गई थी. इस मामले में तीन से चार लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है तथा सीसीटीवी फुटेज की जांच कर थाना में हंगामा करने वालों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.
–
एमएनपी/एएस
The post first appeared on .
You may also like
इस युवक की एयरपोर्ट जाते ही चमकी किस्मत, रातों रात बन गया 13 करोड़ रूपये का मालिक ⤙
अपनी बेटी की मौत के लिए दुआ करती थीं ये मशहूर एक्ट्रेस, आखिरी बार देखने भी नहीं गईं
भारत की अब बहू हूं, आपकी अमानत…, सीमा हैदर ने मोदी-योगी से लगाई गुहार, पाकिस्तान मत भेजिए सरकार..
लंदन : पहलगाम हमले को लेकर हो रहे विरोध-प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तानी अधिकारी की शर्मनाक हरकत
इस एक उपाय से महादेव करेंगे आपकी हर मनोकामना पूरी,जरूर जाने