गाजियाबाद, 12 सितंबर . गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र से एक गंभीर घटना सामने आई है, जहां ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन रोकने पर एक कॉन्स्टेबल पर जानलेवा हमला कर दिया गया. जानकारी के अनुसार, दिनांक 11 सितंबर 2025 की शाम को ट्रैफिक आरक्षी शशिकांत अपनी ड्यूटी पर तैनात थे और निर्धारित स्थान पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे.
इसी दौरान एक कार चालक गलत दिशा यानी रॉन्ग साइड से वाहन लेकर आने की कोशिश कर रहा था. ट्रैफिक आरक्षी शशिकांत ने नियमों का पालन कराने के उद्देश्य से उस वाहन को रोका, लेकिन वाहन चालक ने गाड़ी रोकने के बाद अचानक गुस्से में आकर पास से ही एक पत्थर उठाया और कांस्टेबल पर हमला कर दिया. पत्थर सीधा कांस्टेबल के सिर पर लगा, जिससे वे मौके पर ही घायल होकर गिर पड़े. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया.
मौजूद पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों की मदद से घायल ट्रैफिक आरक्षी को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने बताया कि कांस्टेबल शशिकांत को सिर में चोटें आई हैं, हालांकि उनकी हालत फिलहाल स्थिर है और वे उपचाराधीन हैं. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी की पहचान गौरव चौधरी नामक व्यक्ति के रूप में की. थाना इंदिरापुरम पुलिस ने देर रात ही उसे गिरफ्तार कर लिया और उसकी कार को भी कब्जे में ले लिया है.
पुलिस ने मामले में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर आगे की कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है. सहायक पुलिस आयुक्त इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया, “ट्रैफिक नियमों का पालन कराना पुलिस का कर्तव्य है. किसी भी स्थिति में कानून हाथ में लेना स्वीकार्य नहीं है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.”
–
पीकेटी/एएस
You may also like
IND vs WI: जायसवाल ने इस मामले में की कोहली की बराबरी, भारत ने पहले दिन बनाए 318 रन
धनतेरस पर भूलकर भी न दें किसी को उधार में ये चीजें, एक छोटी सी गलती करा सकती है भारी धन हानि!
सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी के साथ ₹10 से कम के ये 4 Penny Stocks भी आज 15% तक चढ़े, जानिए नाम और रिटर्न
नफरत और तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं ओवैसी: यासिर जिलानी
गौतमबुद्धनगर पुलिस ने बड़ी उपलब्धि की हासिल, मुख्यमंत्री दर्पण डैशबोर्ड समीक्षा में टॉप