Lucknow, 5 नवंबर . भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने Wednesday को कहा कि मतदाता पुनरीक्षण प्रक्रिया पार्टी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. हर कार्यकर्ता, पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि को यह सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता बनने से वंचित न रह जाए और कोई भी अपात्र व्यक्ति सूची में शामिल न रहे.
उन्होंने कहा कि अभियान को मिशन मोड में चलाते हुए गांव-गांव, घर-घर तक पहुंचना होगा. धर्मपाल सिंह ने बाराबंकी में मंडल अध्यक्षों और विधानसभा संयोजकों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा संगठन इस अभियान को पूरी गंभीरता से ले रहा है. प्रत्येक स्तर पर वॉर रूम बनाकर कार्य की निगरानी की जाएगी, जो प्रदेश स्तर के वॉर रूम से जुड़ा रहेगा.
उन्होंने कहा कि बीएलए-1 की जिम्मेदारी बीएलए-2 से समन्वय बनाना और उसके कार्य में सहयोग करना होगी. बीएलए-2 चुनाव आयोग की ओर से भाजपा का अधिकृत प्रतिनिधि होगा, इसलिए उसका चयन पूरी सावधानी से किया जाना चाहिए.
संगठन महामंत्री ने बताया कि पार्टी बूथ स्तर पर बीएलए-1 और बीएलए-2 के साथ बूथ प्रवासी भी नियुक्त करेगी. ये तीनों मिलकर मतदाता पुनरीक्षण कार्य को गति देंगे. साथ ही हर कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि को अभियान में सक्रिय भूमिका निभानी होगी.
धर्मपाल सिंह ने कहा कि इस अभियान से मतदाता सूची की प्रमाणिकता बढ़ेगी. प्रत्येक पात्र व्यक्ति का नाम सूची में दर्ज होगा और अपात्र व्यक्तियों के नाम हटाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि यही लोकतंत्र की मजबूती और सुचारु चुनाव प्रक्रिया की गारंटी है.
–
विकेटी/डीकेपी
You may also like

Kalyanpur Seat Live Updates: कल्याणपुर सीट पर क्या इस बार इतिहास रच पाएगी जेडीयू? महेश्वर हजारी और सीपीआई के रंजीत कुमार राम में जंग

Mokama Seat Live Updates: मोकामा हॉट सीट पर बाहुबली अनंत सिंह Vs बाहुबली सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी के बीच सियासी युद्ध

Health Tips- सर्दियों में आहार में शामिल करें ये लाल सब्जियां, स्वास्थ्य को मिलेंगे ये फायदें

Biharsharif Voting Live: बिहारशरीफ में BJP के सुनील कुमार और कांग्रेस के उमैर खान के बीच 'टक्कर', वोटिंग अपडेट यहां देखिए

Bihar election Bahadurpur seat live updates: बहादुरपुर के रण में मंत्री मदन सहनी का मुकाबला RJD के भोला यादव से




