Mumbai , 28 अक्टूबर . Actor अजय देवगन की सुपरहिट एक्शन थ्रिलर फिल्म शिवाय ने Tuesday को रिलीज के 9 साल पूरे कर लिए हैं. इस खुशी के मौके पर पेन मूवीज ने social media के जरिए फिल्म की पुरानी यादों को ताजा किया.
उन्होंने इंस्टाग्राम पर फिल्म के सीन का वीडियो पोस्ट किया, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “पहाड़ों से परे, खतरे से परे, डर से परे. एक पिता के प्यार की कोई सीमा नहीं होती है.”
अजय देवगन की हाई-वोल्टेज एक्शन ड्रामा फिल्म शिवाय को Actor ने खुद लिखा, निर्देशित और प्रोड्यूस भी किया था. बताया जाता है कि यह उनके निर्देशन में दूसरी फिल्म थी. फिल्म में अजय देवगन के अलावा, Bollywood लीजेंड दिलीप कुमार और सायरा बानो की नातिन सायेशा सहगल और एरिका कार मुख्य भूमिका में थीं. फिल्म को 28 अक्टूबर 2016 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था.
फिल्म की शूटिंग ज्यादातर बुल्गारिया की ठंडी घाटियों में हुई थी. फिल्म की कहानी एक कुशल पर्वतारोही शिवाय की कहानी है, जिसे अपनी बेटी को बुल्गारिया में बाल तस्करों से बचाना होता है.
फिल्म में शिवाय की मुलाकात बुल्गारिया की टूरिस्ट ओल्गा (एरिका कार) से होती है, जो उसे पहाड़ से गिरने से बचाता है. दोनों में पहले दोस्ती होती है, फिर धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदलती और ओल्गा प्रेग्नेंट हो जाती है, लेकिन बच्चा नहीं चाहती.
शिवाय उसे समझाता है कि वह बच्चे की जिम्मेदारी लेगा और ओल्गा अपनी जिंदगी जीने के लिए स्वतंत्र है. ओल्गा बेटी को जन्म देकर चली जाती है. शिवाय बेटी का नाम गौरा रखता है, जो गूंगी है. नौ साल बाद गौरा को पता चलता है कि उसकी मां जिंदा है. पिता के झूठ से नाराज होकर वह मां से मिलने की जिद करती है.
शिवाय उसे बुल्गारिया ले जाता है, लेकिन वहां मानव तस्करी का गिरोह उनकी जिंदगी को हमेशा बदल देता है. शिवाय एक्शन मोड में आकर बेटी को बचाने के लिए किसी भी हद तक चला जाता है.
–
एनएस/वीसी
You may also like

अमित शाह आज बिहार के दरभंगा, समस्तीपुर और बेगूसराय में करेंगे चुनाव प्रचार

3 नवंबर को दुर्लभ योग में होगा सोम प्रदोष व्रत! शिव भक्तों को मिलेगा दोगुना पुण्य फल, जानें पूजा विधि और मुहूर्त

इसˈ खूबसूरत एक्ट्रेस को देखकर बेकाबू हो गए थे विनोद खन्ना शूटिंग के बहाने 10 मिनट तक कुतरते रहे होंठ﹒

Achha Samay Aane Ke Sanket: किस्मत खुलने से पहले बदलने लगती है ये 4 चीजें, जानें आप पर तो नहीं हो रहा असर?

Aaj Ka Panchang ; आज है कार्तिक शुक्ल अष्टमी, एक क्लिक में यहाँ जानिए दिनभर के शुभ-अहुभ ,मुहूर्त और राहुकाल की जानकारी




