चमोली, 25 अगस्त . केंद्र सरकार की तरफ से कई जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं. इन्हीं में से एक ‘Prime Minister स्वनिधि’ योजना है. यह योजना फुटपाथ दुकानदारों के लिए वरदान साबित हो रही है.
उत्तराखंड के चमोली जिले में इस योजना का लाभ लेकर लाभार्थी आर्थिक रूप से मजबूत होने के साथ ही आत्मनिर्भर बन रहे हैं. चमोली में 600 से अधिक लोगों ने इस योजना का लाभ उठाकर अपनी आजीविका सुधारी है.
योजना के लाभार्थी शांति प्रसाद नौटियाल ने से खास बातचीत में बताया कि सरकार ने गरीबों की पीड़ा को समझा है. इस योजना से गरीब का उत्थान हुआ है और वर्तमान में कारोबार कर सही स्थिति में जीवनयापन कर रहा है.
लाभार्थी बैजयंती देवी ने बताया कि उन्होंने नगर पालिका की तरफ से ‘Prime Minister स्वनिधि’ योजना के तहत 10 हजार का लोन लिया था. इन पैसों से उन्होंने दुकान खोली. मैं अब कारोबार का विस्तार कर रही हूं.
लाभार्थी धनी राम ने बताया कि ‘Prime Minister स्वनिधि’ योजना के तहत लोन लेकर कारोबार कर रहे हैं, जिससे जीवनयापन हो रहा है. उन्होंने कहा कि जरूरतमंद को इस योजना का लाभ लेना चाहिए. केंद्र सरकार की यह योजना बेहद फायदेमंद है, इसके लिए पीएम मोदी का आभार.
पीएम स्वनिधि योजना के तहत शहरों में रेहड़ी-पटरी वालों को सस्ती दरों पर लोन उपलब्ध कराया जाता है. इस योजना से शहरों में रहकर सड़क के किनारे सामान बेचकर गुजर-बसर करने वालों को लाभ हुआ है. Prime Minister Narendra Modi ने स्वनिधि योजना के द्वारा लाखों रेहड़ी और पटरी वालों को लाभ पहुंचाया है. इसके अंतर्गत देश में छोटे व्यापारियों और रेहड़ी वालों को ऋण देने की व्यवस्था है.
चमोली के लाभार्थियों ने बताया कि कोविड के बाद उन्हें इस योजना से खास लाभ अर्जित हुआ. नगर पालिका के द्वारा उन्हें चिन्हित कर इस योजना का लाभ दिया गया, जिसकी वजह से उनकी आर्थिक स्थिति भी सुधरी है और वह अच्छी खासी आमदनी भी कर रहे हैं. केंद्र सरकार की इस योजना के लिए उन्होंने Prime Minister Narendra Modi का आभार जताते हुए कहा कि निश्चित तौर पर केंद्र सरकार ने गरीबों की पीड़ा को समझते हुए उनकी मदद की है ताकि वह आर्थिक रूप से मजबूत हो सकें. आज वह खास खुश हैं और अच्छी खासी आमदनी कर रहे हैं.
–
एएसएच/डीकेपी
You may also like
Relationship Tips- क्या आपने पार्टनर के साथ रिश्ते मजबूत मजबूत करने हैं, तो अपनाएं ये आदतें
Relationship Tips- क्या रिश्ते में खटास आ गई है, तो मिठास लाने के लिए अपनाएं ये तरीके
Travel Tips- क्या प्री वेडिंग के लिए जगह की तलाश कर रहे हैं, तो ये हैं बेस्ट प्लेस
दांव पर ₹7.5 लाख करोड़, 10 लाख नौकरियों पर मंडराया संकट…ट्रंप के धोखे की मार सबसे ज्यादा इन सेक्टर्स पर,!
Uttarakhand PSC Announces Mains Exam Schedule for Lower PCS 2024