शिर्डी, 18 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi के जन्मदिन पर पूरे विश्व से शुभकामनाओं का सिलसिला देखने को मिला. इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल ने कहा कि विश्वभर के नेताओं द्वारा दी गई बधाइयां यह साबित करती हैं कि पीएम मोदी आज एक वैश्विक नेता के रूप में स्थापित हो चुके हैं. उनके नेतृत्व में India की पहचान और ताकत अंतरराष्ट्रीय मंचों पर लगातार बढ़ी है.
इसी बीच, हैदराबाद गैजेट मामले की सुनवाई आज हाईकोर्ट में हो रही है, जिस पर पूरे Maharashtra की नजरें टिकी हैं. खासकर मराठा और ओबीसी समाज इस मामले को लेकर बेहद सजग हैं. इस विषय पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री पाटिल ने कहा कि राज्य Government ने सोच-समझकर कदम उठाया है और कानूनी प्रक्रिया मजबूती से चलाई जा रही है. Government की ओर से हम मजबूत पक्ष रख रहे हैं और हमें पूरा भरोसा है कि अदालत से जीत हमारी ही होगी.
फर्जी प्रमाणपत्रों पर बोलते हुए उन्होंने साफ किया कि कहीं भी बोगस नोंदियां कर प्रमाणपत्र जारी नहीं किए जाने चाहिए. यदि नकली प्रमाणपत्र जारी हुए हैं तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जाति-सत्यापन के दौरान ऐसे सभी फर्जी प्रमाणपत्र रद्द होंगे. उन्होंने यह भी कहा कि Government ने मराठवाड़ा मुक्तिसंग्राम दिवस के अवसर पर समाज को जो आश्वासन दिया था, उसे पूरा किया गया है और इससे उन्हें खुशी है.
मनोज जरांगे पाटील के दिल्ली में अधिवेशन की घोषणा पर भी मंत्री विखे पाटिल ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि जरांगे पाटिल का स्वागत है. उनकी मूल मांग Government ने पहले ही स्वीकार कर ली है. यदि वे समाज के हित में अधिवेशन आयोजित करना चाहते हैं तो इसमें Government को कोई आपत्ति नहीं है.
किसानों की समस्याओं पर भी मंत्री ने अपनी बात रखी. उन्होंने देवाभाऊ की सराहना करते हुए कहा कि वे लगातार किसानों के लिए काम कर रहे हैं. लेकिन शरद पवार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि पवार दस साल तक केंद्र में कृषि मंत्री और राज्य में Chief Minister रहे, तो अब उन्हें यह बताना चाहिए कि किसानों के लिए उन्होंने आखिर क्या ठोस काम किए. विखे पाटिल ने कहा कि अब समय आ गया है कि कुछ लोग राजनीति में रुकने का निर्णय लें और समाज के सामने सच्चाई रखें.
इस प्रकार शिर्डी में दिए गए बयान के जरिए मंत्री विखे पाटिल ने Prime Minister मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा की, मराठा आरक्षण और फर्जी प्रमाणपत्रों पर Government की स्थिति स्पष्ट की और विपक्षी नेताओं पर तीखा हमला भी बोला.
–
पीआईएम/डीएससी
You may also like
RTE Admissions 2025: आरटीई के तहत यहां शुरू हो रहे हैं प्राइवेट स्कूलों में फ्री एडमिशन, देखें जरूरी डेट्स
पत्नी ने पति के प्राइवेट पार्ट को दांतों से काटा, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान!
टियर 2 और टियर 3 शहर कर रहे हायरिंग में तेजी का नेतृत्व, मेट्रो मार्केट से निकले आगे : रिपोर्ट
भारत 6जी, एआई और सैटेलाइट कम्युनिकेशन में निभाएगा अहम भूमिका : ज्योतिरादित्य सिंधिया
ओडिशा सरकार ने सोशल मीडिया पर झूठी सूचना फैलाने वालों को दी चेतावनी, आम जनता से सतर्क रहने की अपील