अहमदाबाद, 25 मई . गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने चेन्नई सुपरकिंग्स से अपने आखिरी आईपीएल लीग मैच में रविवार को 83 रन से मिली हार के बाद कहा कि उन्हें लगता है कि टीम ने पॉवरप्ले में ही मैच गंवा दिया था.
चेन्नई ने पांच विकेट पर 230 रन का मजबूत स्कोर बनाने के बाद गुजरात को 18.3 ओवर में 147 रन पर थाम लिया. गुजरात की टीम इस मुकाबले में शीर्ष दो में जगह बनाने के इरादे से उतरी थी लेकिन चेन्नई ने उसे पांचवीं हार का स्वाद चखा दिया. गुजरात की 14 मैचों में यह पांचवीं हार रही जबकि चेन्नई ने 14 मैचों में चौथी जीत के साथ अपना अभियान समाप्त किया.
गिल ने मैच के बाद कहा,”मुझे लगता है कि पावरप्ले में ही हमने मैच गंवा दिया था. उसके बाद हमारी टीम वापसी नहीं कर पाई. दबाव वाली परिस्थितियों में हम हमेशा शांत रहना चाहते हैं लेकिन आज के मैच में हम ऐसा नहीं कर पाए.” गुजरात ने पॉवरप्ले में ही 30 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे.
उन्होंने कहा,” मिडिल ओवर्स में हमेशा कम रन देने होते हैं. हालांकि पिछले कुछ मैचों में हम मिडिल ओवर के दौरान गेंदबाजी करते हुए, विपक्षी टीमों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. बाकी आने वाले मैचों के लिए हमारी टीम का मूड काफी अच्छा है. मैंने मोहाली में काफी क्रिकेट खेला है. एकबार फिर से वहां जाना, मेरे लिए अच्छा अहसास है.”
–
आरआर/
The post first appeared on .
You may also like
उत्तर प्रदेश : गाजीपुर में 13 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
भारतीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा- भारत अब विश्व स्तर पर एक प्रमुख शक्ति के रूप में...
जबलपुरः स्वालम्बन नारी, सशक्त राष्ट्र की अवधारणा को साकार करता विराट हॉस्पिटल
ग्वालियरः कलेक्टर ने अचानक सीएमएचओ कार्यालय का किया निरीक्षण
जल संरचनाओं के संरक्षण व संवर्धन को बनाएँ जन आंदोलनः मंत्री सिलावट