अमृतसर, 3 अक्टूबर . अमृतसर Police ने आतंकी गतिविधियों में लिप्त होने के आरोप में तरनतारन जिले के रविंदर सिंह उर्फ रवि को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से दो हथगोले बरामद हुए हैं.
प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ कि रविंदर Pakistan की खुफिया एजेंसी आईएसआई के संपर्क में था. उसने ये हथगोले सीमा पार से प्राप्त किए थे.
यह कार्रवाई अमृतसर ग्रामीण के घरिंडा Police थाने की टीम ने अंजाम दी. थाने में आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. Police के अनुसार, रविंदर आईएसआई के इशारे पर राज्य में अशांति फैलाने की साजिश रच रहा था.
Police ने बताया कि यह ऑपरेशन खुफिया जानकारी के आधार पर किया गया. रविंदर सिंह तरनतारन के एक गांव का रहने वाला है और लंबे समय से संदिग्ध गतिविधियों में शामिल था. वह Pakistanी हैंडलरों से व्हाट्सएप और अन्य social media प्लेटफॉर्म्स के जरिए संपर्क में था. इन संपर्कों से पैसे और हथियार प्राप्त करने की बात सामने आई है.
घरिंडा थाने के प्रभारी ने बताया, “आरोपी से पूरे नेटवर्क का पता लगाने के लिए टीम सक्रिय है. उसके अन्य सहयोगियों की तलाश जारी है.”
Police को शक है कि यह गिरोह पंजाब में सीमा के पास कई जगहों पर सक्रिय है. आगे की जांच में ड्रोन सर्विलांस और साइबर फॉरेंसिक का सहारा लिया जा रहा है.
पंजाब Police ने इस सफलता की जानकारी अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर साझा की. पोस्ट में कहा गया, “आतंकवादी नेटवर्क को निष्क्रिय करने, संगठित अपराध को खत्म करने और राज्य में शांति और जन सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं.”
–
एसएचके/वीसी
You may also like
क्या आप जानते हैं कि कैलाश पर्वत` पर क्यों नहीं चढ़ पाया आज तक कोई अगर नहीं तो जानिए इसके पीछे की वजह
मुजफ्फरनगर: पुलिस मुठभेड़ में एक लाख का इनामी ढेर
जब 70 साल की रेखा को जबरदस्ती` किस करता रहा था ये एक्टर मना करने पर भी नहीं की थी शर्म
पथरी को मक्खन की तरह पिघला देगा` ये जूस, राजीव दीक्षित के ये नुस्खे आ सकते हैं आपके काम
सोहा अली खान: फिल्मी करियर की शुरुआत और पहली फिल्म