समस्तीपुर, 24 अक्टूबर . Prime Minister Narendra Modi Friday को बिहार की एकदिवसीय यात्रा पर पहुंचे. पीएम मोदी समस्तीपुर के कर्पूरी ग्राम पहुंचे, जहां उन्होंने जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की.
इस दौरान Chief Minister नीतीश कुमार और कर्पूरी के पुत्र रामनाथ ठाकुर भी मौजूद रहे. Prime Minister ने बिहार के पूर्व Chief Minister कर्पूरी ठाकुर के परिजनों से बातचीत की और उनकी एक-एक चीजों को देखा और समझा. इस दौरान उन्होंने स्थानीय कलाकारों से भी बातचीत की.
उल्लेखनीय है कि केंद्र की Narendra Modi Government ने ही कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत ‘India रत्न’ दिया. कर्पूरी ठाकुर, बिहार के पूर्व Chief Minister और प्रमुख समाजवादी नेता थे. वे सामाजिक न्याय और पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए स्मरणीय हैं. कर्पूरी ठाकुर की आरक्षण और सामाजिक कल्याण संबंधी नीतियों का बिहार पर स्थायी प्रभाव रहा है.
कर्पूरी ठाकुर एक स्वतंत्रता सेनानी, दूरदर्शी राजनेता तथा किसानों, महिलाओं और समाज के वंचित वर्गों के हितैषी थे. जनहित के कार्यों के कारण जनमानस उन्हें ‘जननायक’ कहकर पुकारती है. उनका जीवन लोकतंत्र को सुदृढ़ बनाने और India के संविधान में निहित स्वतंत्रता, समानता और भ्रातृत्व के सिद्धांतों को व्यवहार में उतारने के अथक प्रयास की मिसाल है.
कर्पूरी ठाकुर का जन्म 24 जनवरी 1924 को बिहार के दरभंगा (समस्तीपुर) जिले के पीतौंझिया (अब कर्पूरी ग्राम) में सामाजिक, शैक्षिक और Political रूप से पिछड़े परिवार में हुआ.
पीएम मोदी ने Friday को बिहार में दो विशाल जनसभाओं को संबोधित करने वाले हैं. उनकी पहली सभा समस्तीपुर के Police लाइन मैदान, दुधपुरा में होगी और दूसरी सभा बेगूसराय के उलाव हवाई अड्डा मैदान में होगी. जनसभा में बड़ी संख्या में लोग पहुंच चुके हैं.
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों (6 और 11 नवंबर) में होंगे, जबकि मतगणना 14 नवंबर को होगी.
–
एमएनपी/एएपी
You may also like

नम आंखों से मां काली को दी गई विदाई, सबों ने कहा अगले साल फिर से आना मां

दीपावली मिलन समारोह में मंच की महिलाओं ने दी भजनों की प्रस्तुति

रांची में छठ पूजा की तैयारियां तेज, 100 से ज्यादा बने कृत्रिम तालाब

कार्य में लापरवाही बरतने पर डीसी ने चार बीपीएम का रोका वेतन

कार्तिक जतरा में कलाकारों की प्रस्तुती पर झूमते रहे लोग




